गर्भवती व बीमार शिक्षकों को घर से काम करने की मिले छूट

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा जिले के परिषदीय स्कूल एक जुलाई से खुल चुके हैं। हालांकि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 08:04 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 08:04 PM (IST)
गर्भवती व बीमार शिक्षकों को घर से काम करने की मिले छूट
गर्भवती व बीमार शिक्षकों को घर से काम करने की मिले छूट

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : जिले के परिषदीय स्कूल एक जुलाई से खुल चुके हैं। हालांकि, शिक्षण कार्य नहीं हो रहा है, लेकिन शिक्षक स्कूल आकर विभागीय काम निपटा रहे हैं। शिक्षकों का आरोप है कि इस दौरान पांच से छह शिक्षक कोरोना संक्रमित भी हो चुके हैं। ऐसे में खासकर गर्भवती व विभिन्न रोगों से ग्रसित शिक्षकों को घर से काम करने की अनुमति दी जाए। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मेघराज भाटी ने बताया कि एक जुलाई के लिए शिक्षकों के लिए परिषदीय स्कूल खोल दिए गए हैं। इस दौरान पांच से छह शिक्षक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। गर्भवती व विभिन्न रोग से ग्रसित शिक्षकों को खतरा है। इन शिक्षकों को घर से काम करने की छूट दी जानी चाहिए। इसको लेकर पिछले कई दिनों से मांग कर रहे हैं। एडीएम को मांग पत्र भी सौंप चुके हैं। बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी