15 अगस्त को तिरंगा लाइटों से सराबोर होगा शहर

जागरण संवाददाता नोएडा 15 अगस्त को शहर की फिजा बदली नजर आएगी। यहां की परियोजनाएं वास्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:06 PM (IST)
15 अगस्त को तिरंगा लाइटों से सराबोर होगा शहर
15 अगस्त को तिरंगा लाइटों से सराबोर होगा शहर

जागरण संवाददाता, नोएडा : 15 अगस्त को शहर की फिजा बदली नजर आएगी। यहां की परियोजनाएं, वास्तुकला, पार्क व प्रवेश द्वार पर फसाड लाइट (किसी भी वस्तुकला में बनी आकृतियों को उभारने के लिए प्रयोग की जाने वाली विभिन्न रंगों की लाइट) लाइटें जगमगा उठेंगी। सभी लाइटें तिरंगे के रंग में रंगी नजर आएंगी। प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने शेष कार्य को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

--------

लाइट एंड साउंड शो

शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को फसाड से चमकाया गया है। इसमें अंडरपास, एलिवेटेड, फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) शामिल है। योजना के तहत शहर की गंगनचुंबी इमारतों पर भी फसाड लाइट लगाने का काम किया जा रहा है, ताकि रात में शहर अलग-अलग रंगों की रोशनी में नहाया नजर आए। पहले चरण में नोएडा के सभी प्रवेश द्बारा का सुंदरीकरण किया गया है। इसका काम लगभग पूरा किया जा चुका है। इसी चरण में सेक्टर-91 व 15 ए पार्क में लाइट एंड साउंड शो भी होगा।

---------

जश्न मनाने में होगी रोकटोक

इस बार स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने में थोड़ी रोक टोक रहेगी। लोग भीड़ भाड़ व सार्वजिनक स्थान पर जश्न नहीं मना सकेंगे, लेकिन यह कमी प्राधिकरण की लाइटे पूरी कर देंगी।

----कोट----

स्वतंत्रता दिवस पर शहर की रंगत बदली नजर आएगी। युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है।

-राजीव त्यागी, महाप्रबंधक, नोएडा प्राधिकरण

chat bot
आपका साथी