प्राधिकरण ने वेबसाइट पर अपलोड की वैध यूनीपोल की सूची

जासं ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अवैध यूनीपोल पर लगातार कार्रवाई कर रहा है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 08:33 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 08:33 PM (IST)
प्राधिकरण ने वेबसाइट पर अपलोड की वैध यूनीपोल की सूची
प्राधिकरण ने वेबसाइट पर अपलोड की वैध यूनीपोल की सूची

जासं, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अवैध यूनीपोल पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। अब प्राधिकरण ने वैध यूनीपोल की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। शहरवासियों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध यूनीपोल दिखे तो उसकी शिकायत प्राधिकरण की ओर से जारी नंबर पर दें।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दो फर्म तो यूनीपोल लगाने की जिम्मेदारी दे रखी है। कुल 61 स्थानों को चिह्नित किया हुआ है। इन स्थानों के अलावा यदि कोई यूनीपोल लगाता है तो उसे अवैध माना जाएगा। निवासी अवैध यूनीपोल की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 0120-2336046, 47, 48 व 49 पर दे सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल नंबर 8800203912 पर वाट्सएप मैसेज भी कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी