आज से शिक्षक संभालेंगे स्कूल

जासं ग्रेटर नोएडा परिषदीय स्कूलों के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग से संबद्ध सभी स्कूल और कॉलेज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 08:49 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 08:49 PM (IST)
आज से शिक्षक संभालेंगे स्कूल
आज से शिक्षक संभालेंगे स्कूल

जासं, ग्रेटर नोएडा : परिषदीय स्कूलों के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग से संबद्ध सभी स्कूल और कॉलेज के शिक्षक आज से कार्य पर जाना शुरू कर देंगे। हालांकि, ये केवल विभागीय कार्य करेंगे। बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से ही होगी। इस बाबत माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि कोरोना संकटकाल के चलते शासन की तरफ से विद्यार्थियों के लिए 31 जुलाई तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए 6 जुलाई से संस्थान खुल जाएंगे। वे स्कूल आकर अपना विभागीय कार्य करेंगे, साथ ही विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराएंगे। इसके लिए कक्षाओं की समय सारिणी बना दी गई है। इसके अलावा शिक्षकों द्वारा दाखिला की प्रक्रिया को भी देखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी