छात्रों की प्रतिभा प्रदर्शित करने को बनेगा टैलेंट क्लब

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-62 स्थित उत्तर प्रदेश डिजाइन इंस्टीट्यूट में नए छात्र-छात्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:46 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:46 PM (IST)
छात्रों की प्रतिभा प्रदर्शित करने को बनेगा टैलेंट क्लब
छात्रों की प्रतिभा प्रदर्शित करने को बनेगा टैलेंट क्लब

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर-62 स्थित उत्तर प्रदेश डिजाइन इंस्टीट्यूट में नए छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए टैलेंट क्लब बनाया जाएगा। इसके जरिये संगीत, चित्रकारी, एनिमेशन नाटक सहित अन्य विधाओं में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा आनलाइन अन्य छात्रों के बीच प्रदर्शित कर सकेंगी। संस्थान में नए छात्रों को पढ़ाई के साथ अपनी रुचि के अनुसार प्रतिभा निखारने के लिए यह पहली बार मौका दिया गया है। क्लब में पुराने छात्र भी आनलाइन होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बता दें कि आनलाइन कक्षाओं के संचालन के चलते संस्थान में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां बंद थी। ऐसे में गतिविधियों को फिर से शुरू करने के उद्देश्य यह फैसला लिया गया है। संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. वीरेंद्र पाठक ने बताया कि कालेज के सभी ने नए छात्रों को इसे लेकर अवगत कराया जा चुका है। छात्रों की रुचि को ध्यान में रखते हुए ही उन्हें क्लब में शामिल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी