स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में सिथेटिक एथलेटिक ट्रैक की सुविधा जल्द

जासं ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा के खिलाड़ियों को जल्द स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में सिथेटिक एथलेि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 08:11 PM (IST)
स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में सिथेटिक एथलेटिक ट्रैक की सुविधा जल्द
स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में सिथेटिक एथलेटिक ट्रैक की सुविधा जल्द

जासं, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के खिलाड़ियों को जल्द स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में सिथेटिक एथलेटिक ट्रैक की सुविधा मिलने जा रही है। इसमें करीब 1.27 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं, सिग्मा-दो और हैबतपुर के सामुदायिक केंद्र को भी दुरुस्त किया जाएगा। इनके अलावा प्राधिकरण कई और कार्य भी करेगा, जिन पर 33.43 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिए हैं। कंपनियां इन टेंडरों के लिए 20 सितंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकती हैं। 22 सितंबर को प्री बिड उसके बाद फाइनेंशियल बिड खुलेगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर टेंडर जारी कर दिया गया है। यह आइआइएएफ से प्रमाणित मेटेरियल सिथेटिक ट्रैक होगा। इसके अलावा सीईओ ने गांवों व सेक्टरों से जुड़े 27 विकास कार्यों के लिए 33.43 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए हैं। सेक्टर सिग्मा दो में सामुदायिक केंद्र की मरम्मत, हैबतपुर में सीसी रोड व बरातघर की मरम्मत, बिल्डर्स एरिया के पाकेट पी-चार स्थित सामुदायिक केंद्र का नवीनीकरण, सेक्टर ईकोटेक दो में ड्रेन की मरम्मत, ईकोटेक-छह की 60 मीटर चौड़ी पेरिफेरल रोड की वायर फेंसिग का कार्य, टेकजोन दो के 24 मीटर रोड के साथ आरसीसी ड्रेन का निर्माण, 15 एमएलडी एसटीपी के चारों ओर चारदीवारी आदि कार्य, अट्टा चूहड़पुर में रोड व ड्रेन की मरम्मत, ईकोटेक-एक एक्सटेंशन वन की 60 मीटर चौड़ी पेरिफेरल रोड के ड्रेन की मरम्मत, ओमेगा वन बिल्डर्स एरिया में पी-दो मार्केट के सामने 60 मीटर चौड़ी रोड पर इंटरलाकिग टाइल्स, सेक्टर नालेज पार्क-पांच में लिक रोड के साथ स्माल डी पार्क का विकास समेत कई कार्य किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी