गर्मी में सफाई कर्मचारी बेहोश होकर गिरे

जासं नोएडा सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआइ में शुक्रवार को दो सफाई कर्मचारी बेहोश होकर

By Edited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 01:05 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 01:06 AM (IST)
गर्मी में सफाई कर्मचारी बेहोश होकर गिरे
गर्मी में सफाई कर्मचारी बेहोश होकर गिरे

जासं नोएडा : सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआइ में शुक्रवार को दो सफाई कर्मचारी बेहोश होकर गिर गए। जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि थोड़ी देर बाद ही उन्हें होश आ गया और वह दोबारा काम पर लौट गए। कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए अस्पतालों में एसी बंद पड़े है। प्रचंड गर्मी में चिकित्सक पंखे में काम करने को मजबूर है। वहीं महामारी के बचने के लिए पीपीई किट पहनकर काम करते हैं। बताया गया कि पीपीई पहनकर काम कर रहे चाइल्ड पीजीआइ के दोनों सफाईकर्मचारी गर्मी से बेहोश हो गए थे। चाइल्ड पीजीआइ के डायरेक्टर डॉ. डीके गुप्ता का कहना है कि अस्पताल का स्टाफ कठिनाइयों का सामना करते हुए मरीजों की सेवा कर रहा है। पीपीई किट पहनकर गर्मी से कर्मचारी बेहोश हो गए थे, उनकी हालत बिल्कुल ठीक है।

chat bot
आपका साथी