संदिग्ध परिस्थिति में गायब हुए तीन बच्चों को पुलिस ने किया बरामद

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के गामा दो सेक्टर से शुक्रवार शाम स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 06:44 PM (IST) Updated:Sun, 16 Aug 2020 06:04 AM (IST)
संदिग्ध परिस्थिति में गायब हुए तीन बच्चों को पुलिस ने किया बरामद
संदिग्ध परिस्थिति में गायब हुए तीन बच्चों को पुलिस ने किया बरामद

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के गामा दो सेक्टर से शुक्रवार शाम संदिग्ध परिस्थिति में गायब हुए तीन बच्चों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे उसके बाद वापस नहीं लौटे थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सूरजपुर रोड के समीप से तीनों बच्चों को बरामद कर लिया। बच्चे घर का रास्ता भूलकर भटकते हुए वहां पहुंच गए थे। पुलिस ने जब बच्चों को स्वजन को सौंपा तो उनके चेहरे खिल गए।

बीटा दो कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि गामा दो सेक्टर में रहने वाले अमित कुमार का आठ साल का बेटा शुभम और पांच साल का बेटा अरमान पड़ोस में रहने वाले अरुण कुमार के छह साल के बेटे अंशु के साथ खेलने के लिए सेक्टर से निकले थे। कुछ देर बाद बच्चे अचानक गायब हो गए। परिवार के लोगों ने बच्चों की आसपास के सेक्टर में तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। सेक्टर के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी और लोगों ने बच्चों को आसपास तलाशा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पीड़ित पिता अमित कुमार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की दो टीमें बच्चों की तलाश में जुट गई। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को सूरजपुर जाने वाली रोड से बरामद किया गया और स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी