सुंदर भाटी गिरोह की दूसरे दिन भी साढ़े तीन करोड़ संपत्ति जब्त

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा कासना कोतवाली क्षेत्र के घंघौला गांव के रहने वाले कुख्यात

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:18 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:18 PM (IST)
सुंदर भाटी गिरोह की दूसरे दिन भी साढ़े तीन करोड़ संपत्ति जब्त
सुंदर भाटी गिरोह की दूसरे दिन भी साढ़े तीन करोड़ संपत्ति जब्त

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : कासना कोतवाली क्षेत्र के घंघौला गांव के रहने वाले कुख्यात व वर्तमान में जेल में बंद सुंदर भाटी व उसके सहयोगी सतवीर बंसल की लगातार दूसरे दिन पुलिस ने साढ़े तीन करोड़ की संपत्ति जब्त की है। शनिवार को भी पुलिस ने दोनों की आठ करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। लगातार हो रही कार्रवाई से बदमाशों के गिरोह की कमर टूट रही है।

डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सुंदर भाटी और उसके सहयोगी सतवीर बंसल की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई दो दिनों से चल रही थी। शनिवार को दोनों की आठ करोड़ की संपत्ति जब्त की गई थी। अब रविवार को भी दोनों की साढ़े तीन करोड़ की संपत्ति जब्त की गई, जिसमें जमीन के अलावा कई कैंटर भी है। सुंदर के रामपुर गांव में दो प्लॉट व सतवीर के चाई फाइ सेक्टर में तीन प्लॉट जब्त किए गए हैं। पुलिस ने जब्त की गई जमीन पर सूचना बोर्ड लगा दिया है।

---

सोमवार को सिघराज की संपत्ति की होगी कुर्की

सूत्रों ने बताया कि सोमवार को पुलिस सिघराज व कई अन्य बदमाशों की संपत्ति की कुर्की कर सकती है। पुलिस की लगातार कार्रवाई से बदमाशों के अलावा उनके सहयोगी की भी कमर टूट रही है।

chat bot
आपका साथी