इग्नू में एकसाथ दो पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकेंगे विद्यार्थी

31 जुलाई तक विद्यार्थी किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:41 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 08:41 PM (IST)
इग्नू में एकसाथ दो पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकेंगे विद्यार्थी
इग्नू में एकसाथ दो पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकेंगे विद्यार्थी

जागरण संवाददाता, नोएडा : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इस साल प्रवेश की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है, जिसमें 31 जुलाई तक विद्यार्थी किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। इस साल विश्वविद्यालय की ओर से एक बड़ा बदलाव किया गया है और विद्यार्थियों को एकसाथ दो पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की अनुमति दी गई है। इस सुविधा का लाभ वह विद्यार्थी भी उठा सकते हैं, जोकि किसी अलग विवि से पढ़ाई कर रहे हैं या प्रवेश ले रहे हैं और साथ ही इग्नू से सर्टिफिकेट कार्यक्रम या डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं।

क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अमित चतुर्वेदी ने बताया कि जुलाई सत्र से विद्यार्थी एकसाथ दो पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर सकेंगे। इसके लिए विवि ने कुल 14 कोर्स पूरी तरह से ऑनलाइन शुरू किए हैं। जिसमें एमए हिदी, एमए अनुवाद अध्ययन, एमए गांधी एवं शांति अध्ययन, पर्यटन अध्ययन में डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रम, रूसी और अरबी भाषा में सर्टिफिकेट कार्यक्रम आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यूजीसी के दिशा-निर्देश के अनुसार अब कोई भी विद्यार्थी एकसाथ दो पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर अपना समय बचा सकेगा। जिसमें वह एक किसी अन्य कॉलेज और एक पाठ्यक्रम के लिए इग्नू से प्रवेश ले सकता है, इस तरह दो जगह अपनी पढ़ाई जारी रख सकता है।

chat bot
आपका साथी