सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

जागरण संवाददाता नोएडा जिले के चार सरकारी स्कूलों के छात्रों को जल्द ही शिक्षा विभाग क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:49 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:49 PM (IST)
सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

जागरण संवाददाता, नोएडा :

जिले के चार सरकारी स्कूलों के छात्रों को जल्द ही शिक्षा विभाग की ओर से पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इन सुविधाओं में वर्चुअल क्लासेस के अलावा बेहतर प्रयोगशालाएं व आनलाइन पढ़ाई के संसाधन भी मौजूद होंगे। इससे करीब तीन हजार छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों का चयन कर लिया गया है। सरकारी स्कूलों को यह सुविधाएं दिलाने में निजी कंपनियों की ओर से भी सहयोग लिया जा रहा हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. नीरज कुमार पांडे ने बताया कि स्कूलों में बच्चों को पढ़ने के लिए बेहतर तकनीकी संबंधी सुविधाएं नवंबर के अंतिम सप्ताह तक उपलब्ध हो सकेंगी। निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों की ओर से स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी