एक्यूरेट कालेज के छात्र लगाएंगे औषधीय पौधे

जासं ग्रेटर नोएडा नालेज पार्क स्थित एक्यूरेट कालेज के छात्रों ने पाली प्लांटेशन टीम का गठ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:30 PM (IST)
एक्यूरेट कालेज के छात्र लगाएंगे औषधीय पौधे
एक्यूरेट कालेज के छात्र लगाएंगे औषधीय पौधे

जासं, ग्रेटर नोएडा : नालेज पार्क स्थित एक्यूरेट कालेज के छात्रों ने पाली प्लांटेशन टीम का गठन किया है। टीम के सदस्य नालेज पार्क के विभिन्न कालेजों के साथ ही पार्कों में औषधीय पौधे लगाएंगे। हर पौधे को एक वर्ष तक देखरेख की जिम्मेदारी टीम के सदस्यों की होगी। उद्देश्य औषधीय पौधों के गुणों के प्रति युवाओं को जागरूक करना है।

पालीटेक्निक प्रथम वर्ष के 31 छात्रों ने टीम का गठन किया है। सबसे पहले कालेज में बने एक पार्क को औषधीय पार्क के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। छात्रों की टीम में नालेज पार्क के विभिन्न कालेजों के छात्र भी शामिल होने लगे हैं। टीम का लक्ष्य अगले एक वर्ष में नालेज पार्क में विभिन्न स्थानों पर 5100 पौधे लगाने हैं। इसमें एलोवेरा, गिलोय, नीम, बेल, आंवला, पपीता, अश्वगंधा, श्यामा तुलसी, मुलेठी, देशी हल्दी, सौंफ, मेथी सहित अन्य पौधे लगाए जाएंगे। टीम के लीडर आयुष्मान कौल व रोहित का कहना है कि कोरोना, डेंगू सहित अन्य बीमारियों में औषधीय पौधे बहुत कारगर होते हैं। पौधों में क्या गुण है, उनका उपयोग कैसे किया जा सकता है, लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है। ऐसे में औषधीय पौधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान की शुरुआत की गई है।

chat bot
आपका साथी