छात्रों को मौसम पूर्वानुमान की प्रणाली से कराया अवगत

सेक्टर-62 स्थित राष्ट्रीय मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान केंद्र (एनसीएमआर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:43 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:43 PM (IST)
छात्रों को मौसम पूर्वानुमान की प्रणाली से कराया अवगत
छात्रों को मौसम पूर्वानुमान की प्रणाली से कराया अवगत

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर-62 स्थित राष्ट्रीय मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान केंद्र (एनसीएमआरडब्ल्यूएफ) में शनिवार को इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आइआइएसएफ)-2021 आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इसमें इंजीनियरिग और विज्ञान के छात्रों को केंद्र से मौसम पूर्वानुमान को लेकर जारी होने वाली प्रणाली से अवगत कराया।

निदेशक डा आशीष के मित्रा ने बताया कि आइआइएसएफ का सातवां संस्करण गोवा की राजधानी पणजी में आयोजित होगा। विज्ञान के प्रति युवाओं को आकर्षित करने और विज्ञान को लोकप्रिय बनाने की दिशा में काम करने वाले हितधारकों की नेटवर्किंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2015 से प्रत्येक वर्ष आइआइएसएफ का आयोजन किया जाता है। विज्ञान के इस महोत्सव में वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकीविद, शोधार्थी, छात्र और नवोन्मेषकों की भागीदारी होती है। इसमें विज्ञान साहित्य महोत्सव, विज्ञान फिल्म महोत्सव, विज्ञान ग्राम महोत्सव, इंजीनियरिग छात्रों का महोत्सव, पर्यावरण महोत्सव, राष्ट्रीय संस्थानों की बैठक और नये युग की प्रौद्योगिकी से संबंधित प्रदर्शनी आदि शामिल हैं। विज्ञानी डा अभिजित सरकार ने बताया कि केंद्र में आयोजित आउटरीच प्रोग्राम में मुरादाबाद के आइएफटीएम विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया विश्वविद्यालय, गलगोटिया इंजीनियरिग कालेज व जीएनआइटी कालेज के छात्र-छात्राओं को सुपर 2.8 पेटा क्षमता का सुपर कंप्यूटर (मिहिर) से अवगत कराया गया। यहां से विश्व के साथ ही बे आफ बंगाल इनिशिएटिव फार मल्टी सेक्टोरल टेक्नीकल एंड इकोनामिक कोआपरेशन (बिम्सेटक) में शामिल देशों के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया जाता है। विज्ञानी भारत के साथ प्रतिदिन बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाइलैंड, भूटान और नेपाल के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हैं। सभी देशों को उनके यहां के अगले सात से दस दिनों के मौसम का पूर्वानुमान देते हैं। इसमें तापमान, वर्षा, नमी आदि शामिल हैं। इसकी जानकारी हर दिन वेबसाइट पर अपलोड की जाती है। सटीक पूर्वानुमान के जरिये प्राकृतिक आपदाओं से निपटना आसान होता है।

chat bot
आपका साथी