वार्षिक स्पो‌र्ट्स डे में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : सेक्टर बीटा एक स्थित विश्व भारती पब्लिक स्कूल में एनुअल स्पो‌र्ट्स ड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Dec 2018 06:55 PM (IST) Updated:Sun, 30 Dec 2018 06:55 PM (IST)
वार्षिक स्पो‌र्ट्स डे में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
वार्षिक स्पो‌र्ट्स डे में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : सेक्टर बीटा एक स्थित विश्व भारती पब्लिक स्कूल में एनुअल स्पो‌र्ट्स डे का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनीता मावी (एशियन चैंपियन कबड्डी), वीके गंजू, डॉ. आरके शिवपुरी व ऊषा शिवपुरी मौजूद रहे। स्कूल के चारों सदनों के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया व खेल कप्तान हर्षवर्धन के साथ शुद्ध भावना के साथ खेलने की शपथ ली। इसके बाद खिलाड़ियों ने गीत व नृत्य के साथ ही विभिन्न खेलों में उत्साह के साथ भाग लिया। अनीता मावी ने कहा कि पढ़ाई के साथ छात्रों को खेलों में भी भाग लेना चाहिए। इससे वह मानसिक व शारीरिक तौर फिट रहते हैं। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने भारतीय संस्कृति का परिचय देते हुए पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग नृत्य व गीत की प्रस्तुति दी। सीनियर व जूनियर छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ बालक और बालिका वर्ग में दौड़, रिले रेस, स्पून रेस, मार्शल आर्ट, योगासन, लांग जंप व स्के¨टग में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी