बात करते-करते कर दी स्पाइन की सर्जरी

शारदा अस्पताल में कमर दर्द से परेशान युवक की बगैर पूरा ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:24 PM (IST)
बात करते-करते कर दी स्पाइन की सर्जरी
बात करते-करते कर दी स्पाइन की सर्जरी

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा :

शारदा अस्पताल में कमर दर्द से परेशान युवक की बगैर पूरा बेहोश किए ही सफल स्पाइन सर्जरी की गई। करीब तीन घंटे चले आपरेशन के बाद नस को दबाने वाले डिस्क को बाहर निकाल दिया गया।

ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन (35) कई महीनों से कमर दर्द से परेशान थे। उन्हें चलने, फिरने में भी परेशानी थी। दिल्ली और एनसीआर के कई अस्पतालों में जांच कराई। इस दौरान पता लगा कि उन्हें स्लिप डिस्क है। इसके बाद वह शारदा अस्पताल में न्यूरोलाजिस्ट डा. विकास भारद्वाज से इलाज शुरू कराया। डा. विकास के नेतृत्व में स्पाइन सर्जन डा. अंकुर खंडेलवाल ने सर्जरी करने का निर्णय लिया। डा. अंकुर ने बताया कि मरीज का पूरा मुंह नहीं खुल रहा था। ऐसे में लोकल एनेस्थीसिया देकर सर्जरी शुरू की गई। पूरे आपरेशन के दौरान मरीज होश में रहा और उनकी टीम से बात करता रहा। बाद में नस को दबाने वाले डिस्क को निकाल दिया गया। यह अपने आप में एक उपलब्धि है। अब मरीज स्वस्थ है। जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। डा. विकास व डा. अंकुर ने बताया कि बदलती जीवनशैली में यदि 10 लोगों से कमर दर्द के बारे में पूछेंगे तो कम से कम पांच लोगों में ये समस्या मिलेगी। चलने, बैठने की खराब मुद्रा की वजह से लोगों के कमर में दर्द रहता है। अक्सर देखने में आता है कि कमर दर्द और स्पाइन से जुड़ी बीमारियों में लोग दर्द की शुरुआत में कोई इलाज नहीं कराते और स्थिति खराब होने पर सर्जरी करने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं बचता है। इस बीमारी की चपेट में अधिकतर वह लोग आते हैं जो काफी देर तर बैठ कर काम करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि कमर में दर्द हो तो तत्काल ही विशेषज्ञ की सलाह लें।

chat bot
आपका साथी