सपा कार्यकर्ताओं ने जनेश्वर मिश्र को दी श्रद्धांजलि

जासं ग्रेटर नोएडा सपा कार्यकर्ताओं ने छोटे लोहिया के नाम से विख्यात प्रखर समाजवादी चिंतक पंडित जनेश्वर मिश्र को जन्मदिन पर याद किया। सूरजपुर स्थित पार्टी कार्यालय में बुधवार को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बसपा के कई नेताओं ने समर्थकों सहित समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:09 PM (IST)
सपा कार्यकर्ताओं ने जनेश्वर मिश्र को दी श्रद्धांजलि
सपा कार्यकर्ताओं ने जनेश्वर मिश्र को दी श्रद्धांजलि

जासं, ग्रेटर नोएडा : सपा कार्यकर्ताओं ने छोटे लोहिया के नाम से विख्यात प्रखर समाजवादी चिंतक पंडित जनेश्वर मिश्र को जन्मदिन पर याद किया। सूरजपुर स्थित पार्टी कार्यालय में बुधवार को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बसपा के कई नेताओं ने समर्थकों सहित समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष बीर सिंह यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। सपा में शामिल होने वालों में दुलीचंद, रोहताश गौतम, इंद्रपाल सिंह, दुष्यंत जाटव, अरुण जाटव, बाबूराम गौतम, डॉ. रियाजुल हसन, गीतेश, श्याम सिंह, यशवीर सिंह, अशोक कुमार, मांगेराम जाटव शामिल हैं।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनेश्वर मिश्र सच्चे समाजवादी नेता थे, उन्होंने अपना जीवन समाजसेवा के लिए समर्पित कर दिया। समाजवादी विचारधारा के प्रति श्रद्धा एवं निष्ठा के कारण उन्हें छोटे लोहिया की उपाधि मिली है। उन्होंने गरीब, किसान, मजदूर, शोषित वर्ग के हितों के लिए संघर्ष किया। इस दौरान सपा नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश की जनता त्रस्त है। काननू व्यवस्था लचर होने से अपराधियों के हौसले बढ़े हैं। सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।

इस मौके पर डॉ. इंद्रपाल छौकर, सुधीर भाटी, कृशांत भाटी, सुधीर तोमर, नवीन, इंद्र प्रधान, सुरेंद्र गौतम, कृष्णा चौहान, औरंगजेब अली, अमित रौनी, जगवीर नंबरदार, सुमित नागर, सेंसरपाल, ब्रह्मपाल भाटी, विकास भनौता, अक्षय चौधरी, शौकत अली चेची, कमल भाटी, जय यादव, नवाब कुरैशी, हैप्पी पंडित, डॉ. रतनलाल, मनोज गौतम, सुभाष भाटी, विक्रम टाइगर, सुमित राणा, बबली भाटी, सत्यप्रकाश नागर, रामवीर सिंह, उदयवीर यादव, सीपी सोलंकी, वकील सिद्दीकी, चौधरी हसरुद्दीन, सतीश यादव, प्रशांत पाली, जावेद अंसारी, ललित यादव, शादाब हुसैन व दलमीरा खां उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी