सपा ने कृषि विधेयक के विरोध में सौंपा ज्ञापन

जासं नोएडा सेक्टर-19 स्थित कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट उमा शंकर को शुक्रवार को समाजवाद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 09:06 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 09:06 PM (IST)
सपा ने कृषि विधेयक के विरोध में सौंपा ज्ञापन
सपा ने कृषि विधेयक के विरोध में सौंपा ज्ञापन

जासं, नोएडा : सेक्टर-19 स्थित कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट उमा शंकर को शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने संसद से पारित कृषि विधेयक के विरोध में ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में सपा ने कृषि विधेयक को किसान विरोधी बताया। महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने कहा कि केंद्र और राज्य की यह भाजपा सरकार बेहद कमजोर है। कोई सरकार जब ज्यादा कानून बनाने लगे, तो इससे साफ प्रतीत होता है सरकार कमजोर है। ग्रामीण अध्यक्ष रेशपाल अवाना ने कहा कि भाजपा की इस किसान विरोधी सरकार से हर वर्ग हताश और परेशान है। सरकार किसान विरोधी बिल लाकर किसानों के प्रति अपना चेहरा बेनकाब कर चुकी है। इस मौके पर देवेन्द्र गुर्जर, ओमपाल राणा, विनोद अवाना बिल्लू, श्रवण त्यागी, शमशाद सैफी, कुंवर बिलाल बर्नी, साहिल खान, गौरव चाचरा, जीके बंसल, राकेश यादव व शुभम चौहान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी