तीन गांवों को स्मार्ट बनाने पर खर्च होंगे छह करोड़

जासं ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तीन गांवों को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 07:42 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 07:42 PM (IST)
तीन गांवों को स्मार्ट बनाने पर खर्च होंगे छह करोड़
तीन गांवों को स्मार्ट बनाने पर खर्च होंगे छह करोड़

जासं, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तीन गांवों को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने से जुड़े कार्यों के लिए टेंडर जारी किए हैं। इन पर करीब छह करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है। वहीं, 25 अन्य कार्यों के लिए भी प्राधिकरण ने 41.64 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। पहले चरण के 14 गांव चिह्नित किए हैं, जिनके लिए अलग-अलग टेंडर जारी किए जाने हैं। कुछ गांवों के टेंडर पहले ही हो चुके हैं। तीन और गांवों को टेंडर अब जारी किए गए हैं। इनमें छपरौला, चिपियाना खुर्द उर्फ टिगरी और युसुफपुर चकशाहबेरी गांव शामिल हैं। इसके अलावा प्राधिकरण ने सेक्टरों व गांवों से जुड़े 25 अन्य कार्यों के लिए भी करीब 42 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए हैं। इनमें बोड़ाकी में श्मशान घाट, कब्रिस्तान व बरातघर की मरम्मत, धूम मानिकपुर में सीसी रोड की मरम्मत, सेक्टर अल्फा-एक में स्टाफ क्वार्टर की मरम्मत, आइटी सिटी व ग्राम मुर्शिदपुर में सीवर लाइन की मरम्मत, सेक्टर अल्फा-एक की सर्विस रोड पर इंटरलाकिग टाइल्स, ग्रेटर नोएडा के जोन-दो व तीन में पानी आपूर्ति के लिए पंप हाउस की मरम्मत, बादलपुर में आबादी भूखंडों का विकास कार्य, 60 मीटर व 130 मीटर रोड का रखरखाव, गांव चचूला, दाउदपुर, हतेवा, खानपुर, सलेमपुर गुर्जर, रोशनपुर, लड़पुरा व कासना में तीन साल तक पानी की लाइनों का रखरखाव, कनेक्शन व ट्यूबवेल से पानी की लाइनों को जोड़ना आदि कार्य शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी