फरवरी के मुकाबले 11 दिनों में सात गुना अधिक संक्रमित

जागरण संवाददाता नोएडा जिले में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो चला है। अप्रैल के 11 दिनों म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:03 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:03 PM (IST)
फरवरी के मुकाबले 11 दिनों में सात गुना अधिक संक्रमित
फरवरी के मुकाबले 11 दिनों में सात गुना अधिक संक्रमित

जागरण संवाददाता, नोएडा : जिले में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो चला है। अप्रैल के 11 दिनों में फरवरी के मुकाबले सात गुना अधिक कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। मार्च के मुकाबले यह ढाई व जनवरी के मुकाबले तीन गुना अधिक है। इन 11 दिनों में दो संक्रमित कोरोना संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं। अस्पतालों में अब रेमडेसिविर की खपत भी तीन गुना अधिक हो गई है।

अप्रैल में कोरोना की रफ्तार घातक हो गई है। नए मामले हर दिन रिकार्ड बना रहे हैं। बीते 11 दिनों में 9 अप्रैल को दूसरी लहर के तहत 2021 में अब तक सर्वाधिक 225 नए केस मिल चुके हैं। वहीं रविवार को भी 219 संदिग्धों में कोरोना की पुष्टि हुई, जबकि 68 स्वस्थ भी हो गए। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 27,486 हो गई है। इनमें 26,121 स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 1,272 का विभिन्न कोविड अस्पताल व होम आइसोलेशन के तहत उपचार चल रहा है। संक्रमण की रफ्तार नहीं थमी, तो कम पड़ जाएंगे बिस्तर : स्वास्थ्य विभाग के पास इस समय 1700 बिस्तरों की व्यवस्था है। इनमें 1,000 पर संक्रमितों का उपचार चल रहा है, जबकि शेष होम आइसोलेशन में हैं। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने स्वास्थ्य विभाग की चिता बढ़ा दी है। यदि संक्रमण नहीं थमा, तो विभाग के पास संक्रमितों के उपचार के लिए बिस्तरों की कमी पड़ जाएगी। उधर, जिम्स व सेक्टर-39 में संक्रमितों की संख्या को बढ़ता देख जिला प्रशासन ने बाहरी संक्रमितों को अनुमति के बाद ही भर्ती करने के आदेश दिए हैं।

---

193 हुए कंटेनमेंट जोन : ग्रेनो वेस्ट व सेक्टर-62 के अलावा अन्य गांव और कालोनियों में भी कोरोना के संक्रमण ने तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को जिले में जहां कंटेनमेंट जोन की संख्या 179 थी, वहीं रविवार को 193 हो गई। सेक्टर 12, 78, 71, 61, 99, 76, 22, 93, 44, 31, 46, 30 55, 47 समेत कुलेसरा को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। शहर से लेकर गांव तक कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है।

---

कोरोना काल में संक्रमितों व मृतकों की माहवार स्थिति

माह संक्रमित मौत स्वस्थ

जनवरी 424 01 780

फरवरी 179 00 161

मार्च 564 00 302

अप्रैल (अबतक) 1,386 02 443

chat bot
आपका साथी