सेक्टर-18 बाजार में जगह-जगह बनाएं जाएंगे सेल्फी प्वाइंट

सेक्टर-18 बाजार में साफ सफाई कर इस प्रकार सुंदरीकरण किया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 10:18 PM (IST)
सेक्टर-18 बाजार में जगह-जगह बनाएं जाएंगे सेल्फी प्वाइंट
सेक्टर-18 बाजार में जगह-जगह बनाएं जाएंगे सेल्फी प्वाइंट

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर-18 बाजार में साफ सफाई कर इस प्रकार सुंदरीकरण किया जाए, जिससे ग्राहकों के लिए जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएं। फाउंटेन, लाइटिग के साथ-साथ सफाई की व्यवस्था सुचारू किया जाए। इससे अधिक से अधिक ग्राहकों को बाजार की ओर आकर्षित किया जा सकता है। इस दिशा में नोएडा प्राधिकरण ने काम शुरू कर दिया है। ऐसे में सेक्टर-18 बाजार के सुंदरीकरण को लेकर सोमवार को नोएडा प्राधिकरण ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील कुमार जैन के साथ निरीक्षण किया, जिसमें मार्केट के निरीक्षण के दौरान सफाई एवं सुंदरता के लिए चल रहे कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर सुशील कुमार जैन ने तिकोना पार्क स्थित शौचालय के रखरखाव एवं साफ सफाई में आ रही कमियों से ओएसडी को अवगत कराया। इंदु प्रकाश सिंह ने तुरंत ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस शौचालय की साफ-सफाई को ठीक से किया जाए। इसमें जो दरवाजे आदि खराब है, सीट आदि ठीक नहीं है, उन्हें बदला जाए एवं इसको बाहर से सुंदर किया जाए। इस शौचालय का काम तुरंत ही शुरू किया जाएगा। यह भी बताया गया कि क्योंकि यह शौचालय काफी पुराना है। अत: शौचालय का पुन: निर्माण जल्द ही किया जाएगा। इसके अलावा कुछ अन्य जगहों पर भी शौचालय का निर्माण होगा। सड़कों पर दिखाए गए गड्ढों को भरा जाएगा। जहां-जहां नालियों पर जाल नहीं है उन्हें लगाया जाएगा। सड़क के किनारे से पार्किंग के साथ ही टूटी हुई सड़कों को ठीक किया जाएगा। तिकोना पार्क के चारों तरफ हो रही गंदगी को साफ कराया जाएगा। जो टेंपरेरी केबल डबल पोल लगे हैं उन्हें हटाने के लिए संबंधित विभाग से त्वरित कार्रवाई के लिए बात की जाएगी।

chat bot
आपका साथी