कोरोना की दूसरी डोज लगी नहीं और जारी हो गया सर्टिफिकेट

जागरण संवाददाता नोएडा गाजियाबाद निवासी एक युवक के दूसरी डोज लगे बिना ही कोविन पोर्टल स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 10:50 PM (IST)
कोरोना की दूसरी डोज लगी नहीं और जारी हो गया सर्टिफिकेट
कोरोना की दूसरी डोज लगी नहीं और जारी हो गया सर्टिफिकेट

जागरण संवाददाता, नोएडा :

गाजियाबाद निवासी एक युवक के दूसरी डोज लगे बिना ही कोविन पोर्टल से दूसरी डोज का सर्टिफिकेट जारी हो गया। युवक जब दूसरी डोज लगाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचा तो उसे इस बात की जानकारी हुई। युवक ने मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की है। हरियाणा के हिसार निवासी अंकुर चुग (24) गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहते है। उन्होंने कोरोना की टीके की पहली डोज हिसार में 27 जुलाई 2021 को लगवाई थी। पिछले माह उन्होंने डेंगू हो गया। जिस कारण वह समय पर दूसरी डोज नहीं लगवा सके। डेंगू से उबरने के बाद मंगलवार को वह सेक्टर-30 स्थित नोएडा के जिला अस्पताल में कोरोना की दूसरी डोज लगवाने के लिए आए थे। यहां पंजीकरण काउंटर पर बैठे स्वास्थ्यकर्मी ने उन्हें जानकारी दी कि उन्हें दोनों डोज लग चुकी है। इसका सर्टिफिकेट भी कोविन पोर्टल की ओर से गुजराती भाषा में जारी किया जा चुका है। यह सुनकर युवक भौचक्का रह गया। जानकारी पर पता चला कि उनके नाम से दूसरी डोज गुजरात के पंचमहल जिले के कालोल अर्बन हेल्थ सेंटर पर 22 अक्टूबर 2021 को लगाई गई है। युवक का कहना है कि दूसरी डोज लगने का उसे कोई मैसेज भी प्राप्त नहीं है। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें जानकारी दी कि वह सीएमओ कार्यालय जाकर अपनी शिकायत करे। इस संबंध में सीएमओ कार्यालय पहुंचकर जिला टीकाकरण अधिकारी डा नीरज त्यागी को समस्या से अवगत से कराया। आरोप है कि टीकाकरण अधिकारी ने उन्हें पहले गुजरात सरकार की हेल्थ वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत करने को कहा। ज्यादा जानकारी पूछने पर उन्हें अपने कक्ष से बाहर निकाल दिया। वहीं सीएमओ डा सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि तकनीकी खामी के कारण ऐसा संभव है।

chat bot
आपका साथी