29 कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिग, पांच के लिए सैंपल

जागरण संवाददाता नोएडा नोएडा प्राधिकरण में एक ओएसडी समेत तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:48 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:48 PM (IST)
29 कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिग, पांच के लिए सैंपल
29 कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिग, पांच के लिए सैंपल

जागरण संवाददाता, नोएडा : नोएडा प्राधिकरण में एक ओएसडी समेत तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्यालय पहुंची और कोरोना संक्रमित क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसके बाद वाणिज्यक, भवन, संस्थागत, अकाउंट विभाग के 29 कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की। साथ ही उनकी ट्रैवेल्स हिस्ट्री से लेकर पिछली बीमारियों की जानकारी हासिल की। कर्मचारियों को दवा देकर चार पांच दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया गया। कंटेनमेंट व बफर जोन के कर्मचारियों के आने पर लगी रोक

मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने हॉट स्पॉट, कंटेनमेंट व बफर जोन में रह रहे कर्मचारियों को कार्यालय नहीं आने के निर्देश दिए है। समस्त कर्मचारियों को ऑनलाइन कनेक्ट करके दैनिक विभागीय कार्य करने के निर्देश जारी किए है। साथ ही कहा कि अस्वस्थ कर्मचारियों से घर से काम लिया जाए। वहीं, अन्य कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया कि वह अस्पताल, संक्रमित क्षेत्र, जनसंपर्क वाले स्थानों में आने-जाने से बचे।

chat bot
आपका साथी