डाक से भेजे 23 टीबी रोगियों के सैंपल

जागरण संवाददाता नोएडा समझौते के बाद क्षय रोग विभाग टीबी रोगियों के सैंपल कूरियर के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:27 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 10:27 PM (IST)
डाक से भेजे 23 टीबी रोगियों के सैंपल
डाक से भेजे 23 टीबी रोगियों के सैंपल

जागरण संवाददाता, नोएडा :

समझौते के बाद क्षय रोग विभाग टीबी रोगियों के सैंपल कूरियर के बजाय डाक से अलीगढ़ व आगरा की प्रयोगशाला में भेज रहा है। मरीजों के सैंपल 24 घंटे में प्रयोगशाला पहुंचाने के लिए क्षय रोग व डाक विभाग के बीच समझौता हुआ था। अब तक 23 एमडीआर व एक्सडीआर मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। वहीं, कोरोना संकटकाल में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।

क्षय रोग अधिकारी डॉ. शिरीष जैन ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में जिला अस्पताल के अलावा, सीएचसी-पीएचसी व दो एनजीओ समेत 17 जांच केंद्रों पर टीबी की जांच की जाती है। अबतक कोरियर से सैंपल प्रयोगशाला भेजे जाते थे। इसमें देरी होती थी। मरीज को अपनी रिपोर्ट के लिए सप्ताह भर तक इंतजार करना पड़ता था। निर्धारित समय पर सैंपल की जांच कर उनका उपचार शुरू किया जाए, इसके लिए अब सैंपल डाकिया द्वारा भेजे जा रहे हैं। इससे मरीज की रिपोर्ट भी जल्दी मिल रही है, वहीं डाक विभाग का काम भी आगे बढ़ रहा है। वे अब तक 23 मरीजों के सैंपल भेज चुके हैं। जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

chat bot
आपका साथी