आरडब्ल्यूए को दी जाए कोरोना जांच शिविर की पूर्व सूचना

जागरण संवाददाता नोएडा कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से शहर के अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 01:28 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 01:28 AM (IST)
आरडब्ल्यूए को दी जाए कोरोना जांच शिविर की पूर्व सूचना
आरडब्ल्यूए को दी जाए कोरोना जांच शिविर की पूर्व सूचना

जागरण संवाददाता, नोएडा : कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से शहर के अलग-अलग सेक्टरों और गांव में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सूचना के अभाव के कारण शिविर का लाभ स्थानीय निवासियों को नहीं मिल पा रहा। इसे लेकर फोनरवा ने जिलाधिकारी को शिकायत दी है। साथ ही आरडब्ल्यूए को कोरोना जांच शिविर की पूर्व में सूचना देने की मांग की है।

फोनरवा महासचिव केके जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से सराहनीय कार्य किया जा रहा है। देखा जा रहा है कि जिस सेक्टर में शिविर का आयोजन होता है, वहां आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को पहले सूचना नहीं दी जा रही। इसलिए आरडब्ल्यूए के सहयोग से सेक्टरों के सामुदायिक केंद्रों में एंटीजन किट से जांच के लिए शिविर लगाए जाएं। यदि आरडब्ल्यूए को जांच शिविर की सूचना अग्रिम मिल जाएगी तो ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि सेक्टरों में घरों में कार्य करने और अन्य कार्यो के लिए अधिक संख्या में लोग आते हैं। आरडब्ल्यूए को दो दिन पूर्व सूचना दी जाए, जिससे वे ज्यादा निवासियों को इसकी जानकारी दे सकें।

chat bot
आपका साथी