पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से होकर मोदीनगर के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू

जागरण संवाददाता नोएडा यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए गुरुवार से मोरना स्थित नोएड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 08:17 PM (IST)
पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से होकर मोदीनगर के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू
पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से होकर मोदीनगर के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू

जागरण संवाददाता, नोएडा :

यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए गुरुवार से मोरना स्थित नोएडा डिपो से पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे होते हुए जाने वाली बस सेवा शुरू हो गई है। इससे आधे समय में यात्री अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे। दरअसल अभी तक परिवहन निगम की बसें मोहननगर से मोदीनगर जाती थीं, जिसमें दो घंटे का समय लगता था। इस दौरान जाम के झाम से लोगों की परेशानी बढ़ती थी। इसके लिए 10 बसें नोएडा और मोदीनगर से रोजाना सुबह साढ़े पांच बजे और दिन में अंतिम बस रात आठ बजे यात्रियों को मिलेगी। नोएडा डिपो और मोदीनगर से आवाजाही करने वाली बसों का रूट सेक्टर- 57, मामूरा, सेक्टर- 62, लालकुंआ, डासना, दुहाई से मुरादनगर होते हुए मोदीनगर को जा रही हैं। वहीं, रोडवेज द्वारा इस रूट पर 10 बसों के संचालन में तीन नई बसों का उपयोग किया जा रहा है। इस दौरान मोहननगर से जाने वाली बसों का संचालन भी जारी है। साथ ही सुविधा बढ़ने के साथ बस के किराये में भी वृद्धि देखने को मिली है। नोएडा डिपो से मोदीनगर जाने वाले यात्रियों को पहले 54 रुपये देने पड़ते थे। अब 65 रुपये अदा करना पड़ रहा है।

--

बसों को सजाकर व नारियल तोड़कर हुआ शुभारंभ : बसों को माला और गुब्बारों से सजाकर चंदन से आस्तिक और ओम का चिह्न बनाया गया। इसके बाद एआरएम एनपी सिंह ने पेरीफेरल से मोदीनगर जाने वाली बस के यात्रियों को लड्डू खिलाए साथ ही रीजनल मैनेजर विजय कुमार ने नारियल तोड़कर बस को मोदीनगर के लिए रवाना किया। इस मौके पर परिवहन निगम नोएडा क्षेत्र के एसएम गौरव पांडेय, एआरएम ग्रेटर नोएडा ललित सहित परिवहन निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी