छुपा रहा सूरज, चमके प्रदूषण के तेवर

दिसंबर के पहले दिन ही मौसम ने करवट ले ली। बादल और धुंध छाए र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:54 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:54 PM (IST)
छुपा रहा सूरज, चमके प्रदूषण के तेवर
छुपा रहा सूरज, चमके प्रदूषण के तेवर

जागरण संवाददाता, नोएडा :

दिसंबर के पहले दिन ही मौसम ने करवट ले ली। बादल और धुंध छाए रहने के कारण बुधवार को दिनभर धूप नहीं निकली। इस बीच सूरज दिनभर बादलों में लुका-छिपी करता रहा। साथ ही अन्य दिनों की अपेक्षा ठंड भी अधिक रही। हवा की सुस्ती के चलते प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में दोबारा पहुंच गया है। मौसम विज्ञानी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के साथ मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक दर्ज किया गया है। वहीं अनियंत्रित प्रदूषण ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जगह-जगह राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा लागू ग्रेप के नियमों का उल्लंघन जारी है।

बुधवार सुबह से मौसम के बदले मिजाज के चलते बादल छाए रहे। आसमान में धुंध बढ़ने के चलते दृश्यता भी कम रही। सुस्त हवा के कारण प्रदूषण खतरनाक श्रेणी की तरफ दोबारा बढ़ने लगा है, जिसको नियंत्रित करने के प्रयासों में प्राधिकरण और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित अन्य विभागों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है। मौसम विज्ञानी महेश पलावत के मुताबिक पश्चिमी विभोक्ष के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के चलते जिले में बादल छाए हैं। अनुमान है कि बृहस्पतिवार को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद 5 और 6 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट होगी। आगामी कुछ दिन तक शहर की हवा में धुंध के साथ प्रदूषण स्तर बढ़ सकता है। वहीं सीपीसीबी के मुताबिक आगामी तीन दिनों तक प्रदूषण बहुत खराब और गंभीर श्रेणी में दर्ज किया जाएगा। हवा की सुस्ती से ग्रेनो में एक्यूआइ ने लगाई 104 अंक की छलांग

हवा की रफ्तार धीमी होने का असर प्रदूषण स्तर पर देखने को मिला है। बुधवार शाम चार बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक ग्रेटर नोएडा का एक्यूआइ मंगलवार की अपेक्षा 104 अंक ज्यादा बढ़ कर 358 पर पहुंच गया है। वहीं नोएडा का एक्यूआइ मंगलवार की अपेक्षा 69 बढ़कर 360 पर दर्ज किया गया है।

गंभीर श्रेणी तक पहुंच गया वायु प्रदूषण : केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड( सीपीसीबी) द्वारा बुधवार शाम सात बजे जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक सेक्टर- 62 स्थित केंद्र का एक्यूआइ गंभीर श्रेणी में 461 दर्ज किया गया है। पीएम 10 का स्तर सर्वाधिक 500 तक और पीएम 2.5 का स्तर सबसे अधिक 478 तक दर्ज किया गया है। वहीं सेक्टर- 125 का एक्यूआइ- 336,सेक्टर-1 का एक्यूआइ - 331, सेक्टर- 116 का एक्यूआइ 376 रहा है। वहीं ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क तीन का एक्यूआइ 377 के साथ नालेज पार्क पांच का एक्यूआइ 376 दर्ज किया गया है।

नोएडा और ग्रेनो में छह दिनों का एक्यूआइ :

दिनांक नोएडा ग्रेनो 1 दिसंबर 360 358

30 नवंबर 291 254 29 नवंबर 356 350

28 नवंबर 362 346 27 नवंबर 381 352

26 नवंबर 394 386

chat bot
आपका साथी