जुलाई में 22 फीसद कम हुए सड़क हादसे

जागरण संवाददाता नोएडा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए रात्रि क‌र्फ्यू के साथ ही

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:20 PM (IST)
जुलाई में 22 फीसद कम हुए सड़क हादसे
जुलाई में 22 फीसद कम हुए सड़क हादसे

जागरण संवाददाता, नोएडा:

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए रात्रि क‌र्फ्यू के साथ ही साप्ताहिक बंदी जैसी पाबंदिया लगाई गई है। सड़कों पर वाहनों की संख्या भी कम हुई है। जिसके चलते गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष जुलाई में सड़क हादसे में 22 फीसद तक की कमी दर्ज की गई है, लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ी है।

यातायात पुलिस के मुताबिक गत वर्ष जुलाई के दौरान 83 सड़क हादसों में 65 लोग घायल हुए थे, तो वहीं 22 घरों के चिराग हादसों ने लील लिए थे। वहीं इस वर्ष जुलाई में 64 सड़क हादसे हुए, तो वहीं घायलों की संख्या 45 रही। सड़क हादसे में इस वर्ष 29 लोग की जान गई है। ऐसे में अगर गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष जुलाई में सड़क हादसे में 22 फीसद तक की कमी आई है। घायलों की संख्या 30 फीसद तक घटी है। हालांकि मरने वालों की संख्या 31 फीसद तक बढ़ी है। सड़क हादसे घटने का कारण प्रमुख कारण रात्रि क‌र्फ्यू है। पुलिस के मुताबिक अधिकांश सड़क हादसे रात्रि के समय ही होते हैं, लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते रात्रि क‌र्फ्यू समय रात 10 से सुबह 5 बजे तक लोग कम ही घरों से बाहर निकले।

---

पिछले पांच वर्षों में जुलाई में होने वाले सड़क हादसे:

वर्ष हादसे मृत्यु घायल

2016 95 33 83

2017 67 37 77

2018 78 42 45

2019 83 22 65

2020 64 29 45

---

गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष जुलाई में सड़क हादसे में कई आई है, लेकिन मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसलिए वाहन चालकों से अपील है कि वह यातायात नियमों का पालन करें। अन्यथा ट्रैफिक पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

-राजेश एस, डीसीपी ट्रैफिक, गौतमबुद्धनगर

chat bot
आपका साथी