रोटी बैंक में सहयोग के लिए निवासियों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-50 महागुन मेस्ट्रो सोसायटी के निवासियों को रोटी बैंक में स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 01:30 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 01:30 AM (IST)
रोटी बैंक में सहयोग के लिए निवासियों को किया सम्मानित
रोटी बैंक में सहयोग के लिए निवासियों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, नोएडा: सेक्टर-50 महागुन मेस्ट्रो सोसायटी के निवासियों को रोटी बैंक में सहयोग देने के लिए नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश वैश्य ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। लॉकडाउन के दौरान निवासियों ने रोटी बैंक के जरिये कामगारों व जरूरतमंदों को रोटियां उपलब्ध कराई थीं।

श्रेया शर्मा ने बताया कि तीन अप्रैल से सात जून के बीच रोटी सेवा मुहिम चलाई गई थी, जिसका उद्देश्य हर घर से रोटी और कोई भूखा न सोये था। इसमें 50 से ज्यादा सोसायटी के लोगों ने मिलकर करीब 18 लाख से ज्यादा रोटियां दीं और हजारों से ज्यादा जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया। इसमें रोटी के नाम जुड़ा हर व्यक्ति अपनी क्षमता से ज्यादा सहयोग दिया और इसे सफल बनाया। उन्होंने कहा कि पूरी टीम का आपस में बेहतर तालमेल एक अच्छे समाज और लोग की एकजुटता दर्शाता है। इस रोटी मुहिम को मुख्यमंत्री के दफ्तर से भी सराहना मिली। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी की तरफ से इस कार्य के लिए निवासियों को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी