सुविधाओं से वंचित निवासियों ने प्रदर्शन कर जताई नाराजगी

ेजागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में बिल्डरों के खिलाफ ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:50 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:50 PM (IST)
सुविधाओं से वंचित निवासियों ने प्रदर्शन कर जताई नाराजगी
सुविधाओं से वंचित निवासियों ने प्रदर्शन कर जताई नाराजगी

ेजागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में बिल्डरों के खिलाफ निवासियों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। सोसायटी के लोग बिल्डर प्रबंधन पर मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने का आरोप लगा रहे हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की वेदांतम सोसायटी का है। जहां निवासियों ने रविवार को सोसायटी के गेट के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान निवासियों ने मूलभूत सुविधा न देने व बिजली काटने का आरोप लगाते हुए प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। निवासियों का आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन ने रखरखाव शुल्क न जमा करने की बात कहकर रविवार को जेनरेटर से बिजली आपूर्ति बंद कर दी। निवासियों का कहना है कि एक साल के रखरखाव का अग्रिम भुगतान कर चुके है। दो दिन पहले 11 अगस्त को बैठक होना तय हुई थी। बैठक में 11 अगस्त तक सुविधाएं जारी रखने का आश्वासन भी बिल्डर ने दिया था। आरोप लगाया कि बिल्डर ने जो सुविधाएं फ्लैटों पर कब्जा देते समय बोली थीं उसकी 20 फीसद सुविधाएं भी नहीं मिल रही है। बिल्डर नए-नए शुल्क लगा वसूलने के हथकंडे अपना रहा है। सभी निवासी रखरखाव शुल्क देना चाहते है लेकिन सुविधाएं तो मिले। निवासियों ने नेफोमा अध्यक्ष अन्नूखान की अगुवाई में बिसरख कोतवाली के प्रभारी मुनीष चौहान से भी मिले। इस दौरान कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों में कन्हैया वर्मा, निशुदत्त शर्मा, पंकज, अमरीश, अनूप, जयंत, मनीष, कृष्णा राय, सुभेंदु, आशीष आदि निवासी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी