बंदरों के आतंक से घरों में कैद हुए सेक्टरवासी

फोटो जीएनपी- 04 -कई लोगों पर बंदर कर चुके हैं हमला कुत्तों को भी बना रहे निशाना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 08:31 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 08:31 PM (IST)
बंदरों के आतंक से घरों में कैद हुए सेक्टरवासी
बंदरों के आतंक से घरों में कैद हुए सेक्टरवासी

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा :

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमीक्रान एक ए में इन दिनों लोग बंदरों के आतंक से त्रस्त हैं। बंदरों का झुंड लोगों के घरों में घुसकर खाने-पीने के सामान को बिखेरने के साथ-साथ आर्थिक व शारीरिक नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। कई बार बंदर लोगों पर हमला कर चुके हैं और कई सेक्टरवासियों को काट भी चुके हैं। हालात यह है कि सेक्टरवासी बंदरों से निजात पाने के लिए पुलिस व प्राधिकरण के अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। सेक्टर निवासी प्रदीप,अशोक, प्रवीण, प्रमोद भाटी, अमरेंद्र अनिल कुमार आदि ने बताया कि बंदर बच्चों व महिलाओं के अलावा अन्य कई लोगों को अपना निशाना बनाकर क्षति पहुंचा चुके हैं। अभी दो दिन पहले ही एक युवक पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। किसी तरह सेक्टरवासी युवक को बंदरों के झुंड से मुक्त करा पाए। इससे पहले भी एक बच्चे पर बंदरों ने हमला कर दिया था। बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि वे सेक्टर में कई कुत्तों को मौत के घाट उतार चुके हैं। उन्होंने बताया कि बंदरों से पार पाना उनके बस से बाहर हो गया है। बंदरों के डर से सेक्टर के लोग छतों पर कपड़े नहीं सुखाते। बंदर कपड़े फाड़ देते हैं, या लेकर भाग जाते हैं। बंदरों के डर से लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए हैं। बच्चे भी घरों से बाहर व छतों पर खेलने नहीं जाते हैं। बंदरों के झुंड में डेढ़ सौ से अधिक बंदर

बंदरों के झुंड में डेढ़ सौ से भी अधिक बंदर हैं। कई बंदर हिसक प्रवृति के हैं, जो हाथ में खाने-पीने का सामान देखते ही झपट्टा मार देते हैं। हालात यह है कि बंदरों से निजात पाने के लिए निवासी पिछले एक साल में कई बार प्राधिकरण व प्रशासनिक अधिकारियों का दरवाजा खटखटा चुके हैं, लेकिन इस मामले में अधिकारियों को भी नाकामी ही हासिल हुई है।

--------

अजब

chat bot
आपका साथी