वायरल बुखार के मरीजों से भरे निजी अस्पताल

मोहम्मद बिलाल नोएडा मौसम में बदलाव के कारण डेंगू मलेरिया के साथ ही बुखार कहर बर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 10:02 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:02 PM (IST)
वायरल बुखार के मरीजों से भरे निजी अस्पताल
वायरल बुखार के मरीजों से भरे निजी अस्पताल

मोहम्मद बिलाल, नोएडा :

मौसम में बदलाव के कारण डेंगू, मलेरिया के साथ ही बुखार कहर बरपा रहा है। वायरल बुखार ने सबसे ज्यादा लोगों को जकड़ रहा है तो बच्चे भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। हालात यह है कि प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा बुखार के मरीज जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी में पहुंच रहे हैं तो निजी अस्पतालों में मरीजों की लाइन लगी है। फोर्टिस, कैलाश, जेपी, मेट्रो, यथार्थ अस्पताल के बेड वायरल मरीजों से भरे पड़े हैं। कई अस्पतालों में अतिरिक्त बेड लगाने पड़े हैं।

कई गांव ऐसे हैं, जहां एक 100 से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं। उनमें कोई निजी अस्पताल में भर्ती है तो कोई झोलाछाप से दवाई लेकर घर में आराम कर रहा है। फेलिक्स अस्पताल के डा. डीके गुप्ता ने बताया कि इस समय अचानक मौसम में बदलाव आया है। जहां रात के साथ दिन में ठंड बढ़ी है। इस कारण ही लोग वायरल की चपेट में आ रहे हैं। मौसम में ठंडी चीजों का सेवन शरीर को नुकसान पहुंचाता है और उससे शरीर के तापमान पर असर पड़ता है, जिससे वायरल बुखार हो जाता है। वायरल से पीड़ित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें, क्योंकि उनके छींकने व खांसने से वायरस चपेट में लेकर बीमार कर सकता है। इसलिए मास्क लगाकर रखें तो ज्यादा बेहतर होगा। मच्छरदानी का प्रयोग करें। बाजार की खुली खाद्य सामग्री का सेवन न करें। स्वास्थ्य में बदलाव पर तुरंत डाक्टर की सलाह लें। इलाज में जरा से देरी भारी पड़ सकती है। वहीं सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल के प्रबंधक वीबी जोशी ने बताया कि अधिकतर बेड वायरल फीवर के मरीजों से भरे हैं। अस्पताल के सभागार में अतिरिक्त बिस्तर लगाए गए हैं, जिससे मरीजों को वापस नहीं लौटना पड़े।

chat bot
आपका साथी