डेढ़ महीने बाद भी प्रधान की हत्या का नहीं हो सका पर्दाफाश

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी गांव के पूर्व प्रधान चंदी हत्याकांड मामले का डेढ़ महीने बाद भी पर्दाफाश नहीं हो सका है। प्रधान का शव बीते पांच जून को अधजली हालत में ईकोटेक एक कोतवाली क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट में मिला था। मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 20 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:22 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:22 PM (IST)
डेढ़ महीने बाद भी प्रधान की हत्या का नहीं हो सका पर्दाफाश
डेढ़ महीने बाद भी प्रधान की हत्या का नहीं हो सका पर्दाफाश

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी गांव के पूर्व प्रधान चंदी हत्याकांड मामले का डेढ़ महीने बाद भी पर्दाफाश नहीं हो सका है। प्रधान का शव बीते पांच जून को अधजली हालत में ईकोटेक एक कोतवाली क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट में मिला था। मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 20 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस ने मामले में जमीन विवाद से लेकर हर एंगल से जांच की। खेड़ी गांव के 80 वर्षीय पूर्व प्रधान चंदी बीते दो जून को अचानक लापता हो गए थे। दो दिन तक तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिले तो स्वजन ने चार जून को सूरजपुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अगले दिन पांच जून को प्रधान का अधजली हालत में शव मिला था। पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगाई गई थी। घटना स्थल के समीप मिले कोर्ट के कुछ कागजात के आधार पर शव की पहचान खेड़ी के पूर्व प्रधान चंदी के रूप में हुई थी। पुलिस ने प्रधान को फोन करने वाले लोग से भी बात की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। एसीपी पीपी सिंह ने बताया कि कई अलग-अलग एंगल से मामले की जांच की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। आरोपितों तक पहुंचने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी