प्राधिकरण ने ठेकेदार पर लगाया एक लाख रुपये का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक पीके कोशिक ने बीटा दो सेक्टर का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान सेक्टरवासियों ने सेक्टर में व्याप्त समस्याओं से रूबरू कराया। निरीक्षण के दौरान सेक्टर में गंदगी के साथ बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी मिली। पानी की टंकी के परिसर की हालत बद से बदतर मिली। प्राधिकरण के अधिकारियों ने न केवल कर्मचारियों को फटकार लगाई। बल्कि दीपावली से पहले सेक्टर में साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की हिदायत दी। ए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 08:42 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:13 AM (IST)
प्राधिकरण ने ठेकेदार पर लगाया एक लाख रुपये का जुर्माना
प्राधिकरण ने ठेकेदार पर लगाया एक लाख रुपये का जुर्माना

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक पीके कौशिक ने बीटा दो सेक्टर का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान सेक्टरवासियों ने सेक्टर में व्याप्त समस्याओं से रूबरू कराया। निरीक्षण के दौरान सेक्टर में गंदगी के साथ बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी मिली। पानी की टंकी के परिसर की हालत बदतर मिली। प्राधिकरण के अधिकारियों ने न केवल कर्मचारियों को फटकार लगाई। बल्कि दीपावली से पहले सेक्टर में साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की हिदायत दी। एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने बताया कि प्राधिकरण के महाप्रबंधक ने पानी की टंकी के परिसर में गंदगी मिलने पर ठेकेदार लालसिंह पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही परिसर में साफ सफाई कर सेक्टर में शुद्ध पानी की सप्लाई करने की हिदायत दी है। सेक्टरवासियों ने प्राधिकरण अधिकारी को बताया कि हर साल दीपावली से पहले सेक्टरों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाती थी। खराब स्ट्रीट लाइट में बदलाव किया जाता था। दीपावली के चंद दिन शेष रह गए है। लेकिन सेक्टरों की हालत खस्ताहाल है। सेक्टर के पार्क व ग्रीन बेल्ट जंगल में तब्दील हो गए है। सेक्टर में 50 फीसद से ज्यादा स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। सेक्टर में समय से कूड़े का उठान नहीं हो रहा है।

chat bot
आपका साथी