डीएफसीसी के वेस्टर्न कारिडोर की जमीन से हटा कब्जा

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा जमालपुर गांव से गुजरने वाले डीएफसीसी के वेस्टर्न कारिडोर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 08:36 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 08:36 PM (IST)
डीएफसीसी के वेस्टर्न कारिडोर की जमीन से हटा कब्जा
डीएफसीसी के वेस्टर्न कारिडोर की जमीन से हटा कब्जा

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा:

जमालपुर गांव से गुजरने वाले डीएफसीसी के वेस्टर्न कारिडोर की जमीन पर से किसान अपना कब्जा नहीं हटा रहे थे। किसानों को मनाने के बाद जिला प्रशासन ने डीएफसीसी के रास्ते में आ रहे मकानों को हटा दिया। मकानों के कुछ हिस्से अभी बचे हैं। मंगलवार तक प्रशासन उन्हें भी हटा देगा। इसके बाद प्रोजेक्ट के लिए रास्ता पूरी तरह से साफ हो जाएगा।

जमालपुर गांव से वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर गुजर रहा है। गुजरने वाले रास्ते में गांव के 16 मकान कारिडोर के बीच आ रहे थे। जिला प्रशासन ने सभी मकानों की कीमत चुका दी थी। मुआवजा लेने के बाद कुछ किसान मकान तोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। पूर्व में मेरठ मंडल कमिश्नर ने जिला प्रशासन को 31 जुलाई तक जमीनों पर से कब्जा हटाने का आदेश जारी कर दिया था। किसानों की जिद के कारण प्रोजेक्ट आगे बढ़ने में विलंब हो रहा था। सोमवार को सदर तहसील की टीम मौके पर पहुंची और कारिडोर के बीच आ रहे मकानों को हटाने का काम शुरू किया। इस दौरान कई किसानों ने विरोध किया। प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें समझाकर शांत करा दिया।

chat bot
आपका साथी