गली-गली बिक रहा घटिया सैनिटाइजर, बढ़ रहा त्वचा रोग

फोटो 19 एनओबी 10 व 13 आशीष धामा नोएडा कोरोना संकटकाल में बाजार में हैंड सैनिटाइजर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:16 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:16 PM (IST)
गली-गली बिक रहा घटिया सैनिटाइजर, बढ़ रहा त्वचा रोग
गली-गली बिक रहा घटिया सैनिटाइजर, बढ़ रहा त्वचा रोग

फोटो 19 एनओबी 10 व 13

आशीष धामा, नोएडा : कोरोना संकटकाल में बाजार में हैंड सैनिटाइजर की बाढ़ आ गई है। शहर के गली-मोहल्लों से लेकर फुटपाथ पर सैनिटाइजर बिक रहे हैं। वहीं नकली सैनिटाइजर का धंधा भी खूब चमकने लगा है। पांच लीटर सैनिटाइजर 500-500 रुपये में बेचा जा रहा है। नकली सैनिटाइजर के इस्तेमाल का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।

शहर में जगह-जगह मानक और मापदंड के बिना सैनिटाइजर की बिक्री हो रही है। फर्जी कंपनियां स्प्रिट में पानी मिलाकर सैनिटाइजर तैयार कर मोटा मुनाफा कमाने में लगी है। सरकार ने 200 एमएल सैनिटाइजर का 100 रुपये एमआरपी, 50 एमएल का 25 रुपये और पांच लीटर सैनिटाइजर का दाम 2500 रुपये तय किया हुआ है। जबकि सेक्टर-61 के पास फुटपाथ पर पांच लीटर का सैनिटाइजर मात्र 500 रुपये में ही मिल रहा है। सैनिटाइजर का गोरखधंधा चलाने वाले माफिया जिले में अपने पैर जमा चुके हैं। जिला प्रशासन व औषधि विभाग को इसकी भनक तक नहीं है।

---

नकली सैनिटाइजर से हो सकता स्किन कैंसर

त्वचा रोग विशेषज्ञ प्रमोद कुमार के अनुसार जिला अस्पताल इस समय त्वचा रोगियों की संख्या चार गुना बढ़ गई है। नकली सैनिटाइजर लगाकर धूप में निकलने से अल्ट्रा वॉयलेट किरणों के कारण लोग स्किन कैंसर के शिकार हो सकते हैं। इस समय हाथों में काले चकत्ते, दाद, खाज व खुजली के मरीज ज्यादा बढ़ रहे हैं। इसलिए मरीजों को साबुन से हाथ धोने की सलाह दी जा रही है। साबुन पानी के साथ सफाई करने से हाथ साफ हो जाता है, इससे हाथों पर जमे कीटाणु खत्म हो जाते हैं। जबकि सैनिटाइजर लंबे समय तक हाथ पर बना रहता है।

---

पकड़ में आ चुका नकली सैनिटाइजर का खेल

हाल ही में सेक्टर-63 में नकली सैनिटाइजर बनने वाली कंपनी पकड़ी गई थी। जिला प्रशासन की टीम ने मौके से 50 लाख रुपये का नकली सैनिटाइजर, बोतल, रैपर इत्यादि बरामद किया था लेकिन अभी भी विभागीय अधिकारियों की पहुंच से काफी दूर जिले में नकली सैनिटाइजर बनाने की फैक्ट्रियां चल रही हैं। इस गोरखधंधे के जरिये लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

---

सैनिटाइजर असली है या नकली इसकी पहचान नमूने की जांच से ही होती है। नकली सैनिटाइजर की बिक्री पर लगाम कसने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। किसी भी कीमत पर नकली सैनिटाइजर का व्यापार नहीं करने दिया जाएगा।

-वैभव बब्बर, औषधि निरीक्षक

chat bot
आपका साथी