लगातार बहुत खराब चल रहा प्रदूषण का स्तर

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा ठंड की शुरुआत हो चुकी है। वहीं प्रदूषण का स्तर भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:59 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:59 PM (IST)
लगातार बहुत खराब चल रहा प्रदूषण का स्तर
लगातार बहुत खराब चल रहा प्रदूषण का स्तर

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ठंड की शुरुआत हो चुकी है। वहीं प्रदूषण का स्तर भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) लगातार बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। इससे अभी राहत मिलने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं। शनिवार शाम पांच बजे एक्यूआइ 374 दर्ज हुआ।

सुबह की शुरुआत हल्की धुंध (स्माग) के साथ हुई। हालांकि हवा की गति 12 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रही। इससे लगा कि शाम होते-होते प्रदूषण के स्तर में सुधार होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मौसम में हल्की ठंड से प्रदूषण के कारक ऊंचाई पर नहीं जा सके। इससे प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज नहीं की गई।

प्रदूषण निगरानी स्टेशन के आनलाइन संकेतक के मुताबिक, सुबह नौ बजे एक्यूआइ 358 रहा। शाम पांच बजे इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस समय एक्यूआइ का स्तर 374 रहा। नालेज पार्क-3 की बात करें तो यहां एक्यूआइ 352 दर्ज किया गया। नालेज पार्क-3 में एक्यूआइ 396 रहा।

बॉक्स..

पिछले पांच दिन के प्रदूषण का स्तर दिन एक्यूआइ श्रेणी

सोमवार 387 बहुत खराब

मंगलवार 317 बहुत खराब

बुधवार 365 बहुत खराब

बृहस्पतिवार 405 गंभीर

शुक्रवार 357 बहुत खराब

chat bot
आपका साथी