फरियादियों के हाथ सैनिटाइज करवा रही पुलिस

जागरण संवाददाता नोएडा नोएडा पुलिस कोरोना संकट को नियंत्रित करने के लिए अपने काम करन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 12:49 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:13 AM (IST)
फरियादियों के हाथ सैनिटाइज करवा रही पुलिस
फरियादियों के हाथ सैनिटाइज करवा रही पुलिस

जागरण संवाददाता, नोएडा: नोएडा पुलिस कोरोना संकट को नियंत्रित करने के लिए अपने काम करने का तरीका भी बदल रही है। इस सिलसिले में अब थाने में आने वाले फरियादियों की पहले पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय उनके हाथ सैनिटाइज करवा रही हैं। जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके हैं।

पुलिस विभाग की तरफ से कोविड-19 के नोडल अधिकारी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि प्रतिदिन शहर की सभी कोतवाली में सैकड़ों लोग प्राथमिकी व शिकायत दर्ज कराने आते हैं। इस दौरान वह किन इलाकों से आए हैं यह पहचानना मुश्किल होता है। प्राथमिकी लिखवाने आए लोगों के जरिये कोतवाली में बैठे पुलिसकर्मियों पर कोरोना की आंच न आए। इसलिए सेक्टर-24, सेक्टर-49 व फेज-3 कोतवाली में हाथों को सैनिटाइज करने की मशीन लगवाई गई है। साथ ही सैनिटाइजर व मास्क भी रखा गया है। जिससे कोई भी शिकायतकर्ता थाने में आता है तो पहले अपने आप को सैनिटाइज करेगा। अगर किसी के पास मास्क नहीं है तो उसे मास्क भी दिया जाएगा। उसके बाद ही फरियादी अंदर जा पाएगा। थानों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, मिसिग पर्सन रजिस्टर, पीसीआर कॉल रजिस्टर को डिजिटल किया जा रहा है। अब पुलिस स्टेशन में घुसते ही रिसेप्शन पर एक रजिस्टर लेकर बैठा हुआ पुलिसकर्मी नजर नहीं आएगा, क्योंकि अब यह सभी काम कंप्यूटर पर ही होते हैं। थानों में बैठने वाले पुलिसकर्मियों को शारीरिक दूरी का पालन के करते हुए उचित दूरी का पालन करने के निर्देश है। साथ ही साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी