पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़, दो घायल

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा युवती का अपहरण कर भाग रहे बदमाशों की मंगलवार देर रा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:06 PM (IST)
पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़, दो घायल
पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़, दो घायल

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : युवती का अपहरण कर भाग रहे बदमाशों की मंगलवार देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने युवती को बदमाशों के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए है। पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस बदमाशों की आपराधिक कुंडली खंगाल रही है। युवती को सकुशल बरामद करने पर पुलिस आयुक्त ने 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात ऑटो सवार बदमाशों ने युवती को सूरजपुर बस स्टैंड से परी चौक के लिए लिफ्ट दी थी। बदमाश युवती का अपहरण कर हरनंदी पुस्ता के रास्ते लेकर जाने लगे। इस रास्ते पर नॉलेज पार्क थाना पुलिस वाहनों की चेकिग कर रही थी। पुलिस को देख युवती ने शोर मचा दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश ऑटो छोड़कर भागने लगे। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिग शुरू कर दी। एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। बदमाशों की पहचान नदीम मूल निवासी चांदपुर बिजनौर, हाल पता सूरजपुर व इमरान निवासी सूरजपुर के रूप में हुई। जांच में पता चला है कि आरोपित नदीम के विरुद्ध सूरजपुर कोतवाली में महिला से छेड़छाड़ का मुकदमा भी दर्ज है। -हरनंदी पुस्ता के टी प्वाइंट पर नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। सफीपुर सर्विस रोड से एक ऑटो आता दिखाई दिया। संदेह होने पर रुकने का इशारा किया तो बदमाश ऑटो छोड़ भाग निकले। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिग की। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। युवती को सकुशल बरामद कर स्वजन के सुपुर्द कर दिया है। आरोपितों की कुंडली खंगाली जा रही है।

-विशाल पांडेय, एडीसीपी

chat bot
आपका साथी