पुलिस आयुक्त ने किया पौधारोपण

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-108 स्थित कमिश्नर कार्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:49 PM (IST)
पुलिस आयुक्त ने किया पौधारोपण
पुलिस आयुक्त ने किया पौधारोपण

जागरण संवाददाता, नोएडा : सेक्टर-108 स्थित कमिश्नर कार्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच जलवायु परिवर्तन एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया है। इस संकटकाल में हर एक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। यह सही समय है कि हम सभी पृथ्वी को और उसके जरिये जीवन को बचाने में ईमानदारी से जुट जाएं। पौधारोपण करें, साथ ही उसकी देखभाल भी करें। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन एवं सभी कोतवाली परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त नितिन तिवारी एवं अपर पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी मौजूद रहे। सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस ने पकड़े दो लुटेरे

जासं, नोएडा : सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस ने सेक्टर-62 ग‌र्ल्स हॉस्टल के सामने से दो मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से मोटरसाइकिल व एक मोबाइल बरामद किया है। आरोपितों ने बृहस्पतिवार को सेक्टर-62 स्थित इंडस वैली स्कूल के पास एक राहगीर से मोबाइल लूट लिया था। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने आठ घंटे में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान सुनील निवासी आंबेडकर सिटी डूब क्षेत्र सेक्टर-123 व सुरेश उर्फ चिंटू निवासी छिजारसी सेक्टर-63 के रूप में हुई है। आरोपितों के खिलाफ अन्य कोतवाली में पहले से लूट का मुकदमा दर्ज है। उधर, डीसीपी नोएडा संकल्प शर्मा ने महज आठ घंटे में आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी