कटआउट) पेट रजिस्ट्रेशन मोबाइल एप को 17 नवंबर तक किया जाए शुरू

जागरण संवाददाता नोएडा पेट रजिस्ट्रेशन मोबाइल एप में बचे संशोधन कराकर उसे 17 नवंबर तक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Nov 2021 07:15 PM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 07:15 PM (IST)
कटआउट) पेट रजिस्ट्रेशन मोबाइल एप को 17 नवंबर तक किया जाए शुरू
कटआउट) पेट रजिस्ट्रेशन मोबाइल एप को 17 नवंबर तक किया जाए शुरू

जागरण संवाददाता, नोएडा :

पेट रजिस्ट्रेशन मोबाइल एप में बचे संशोधन कराकर उसे 17 नवंबर तक लाइव कर दिया जाए। साथ ही आइओएस एप को 25 नवंबर तक लाइव किया जाए। यह निर्देश मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने आनलाइन कार्य की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने देरी पर असंतोष जाहिर किया और नोएडा क्षेत्र में प्रत्येक पेट (डाग और कैट) का एक दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस साफ्टवेयर के जरिये होने वाले लाभ को भी लोगों तक पहुंचाने के लिए कहा गया। साथ ही जन स्वास्थ्य विभाग एप पर रजिस्टर्ड सभी पेट का निश्शुल्क वार्षिक टीकाकरण कराने की व्यवस्था करे। उन्होंने निर्देश दिए कि नोएडा क्षेत्र के बाहर भी कई लोगों ने पेट रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं उन सभी को जानकारी देते हुए उनका पैसा वापस किया जाए। विभागीय रूप से जारी किए जाने वाले सभी पत्रों पर ओएसडी या सहायक महाप्रबंधक के डिजिटल साइन कराकर जारी किए जाएं। वहीं आगामी तीन दिनों में संशोधनों के साथ लाइन बिल्डिग मैप एप्रूवल साफ्टवेयर को लाइव किया जाए।

chat bot
आपका साथी