पार्क के अभाव में सड़कों पर सैर करने को मजबूर लोग

जागरण संवाददाता नोएडा इन दिनों जब कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है लोग अपनी रोग प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:01 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 10:01 PM (IST)
पार्क के अभाव में सड़कों पर सैर करने को मजबूर लोग
पार्क के अभाव में सड़कों पर सैर करने को मजबूर लोग

जागरण संवाददाता, नोएडा :

इन दिनों जब कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है, लोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए तमाम कोशिश कर रहे हैं। यहां तक कि इन दिनों सुबह टहलने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। इन सबके बीच सेक्टर-116 के निवासियों की सुबह इन दिनों बिना सैर के ही निकल जाती है। लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक तो होना चाहते हैं, लेकिन यहां एक पार्क तक नहीं है। मजबूरी में कुछ लोग सड़कों पर ही सैर करते हैं। इन्हें हमेशा हादसों का डर सताता रहता है। पूर्व में कुछ ऐसी सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें सुबह की सैर करने वाले लोग घायल हुए हैं। पार्क का कार्य जल्द शुरू कराने की मांग

बकौल आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ब्रहम सिंह यादव, सेक्टर में पार्क न होने से लोग सड़कों पर टहलने के लिए मजबूर हैं। इससे चेन स्नैचिग की घटनाएं बढ़ रही हैं। सेक्टर के लिए चयनित पार्क की बाउंड्री बन चुकी है, लेकिन प्लॉट के अंदर गंदा पानी भरा है। बदबू के कारण वहां से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। साथ ही बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर साफ-सफाई करने की सलाह दी जा रही है, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी सफाई तो दूर, आमजन को स्वास्थ्य से संबंधित सेवाएं भी देने में असमर्थ है। आरडब्ल्यूए ने पार्क में कार्य जल्द शुरू कराने की मांग की है, ताकि लोगों को गंदे पानी से निजात व टहलने के लिए पार्क की सुविधा मिल सके।

chat bot
आपका साथी