बच्चों के लिए विकसित होगा पार्क

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण में बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क विकसित ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 08:32 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 08:32 PM (IST)
बच्चों के लिए विकसित होगा पार्क
बच्चों के लिए विकसित होगा पार्क

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: यमुना प्राधिकरण में बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क विकसित होगा। यह पार्क सेक्टर-32 में विकसित किया जाएगा। इसके आस पास प्राधिकरण खिलौना उद्योग स्थापित करने के लिए भूखंड आवंटन करेगा। उद्यमी पार्क को विकसित करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

यमुना प्राधिकरण सेक्टर 32 में सौ एकड़ में खिलौना उद्योग के लिए क्लस्टर विकसित कर रहा है। इसके लिए उद्यमियों व प्राधिकरण के बीच सहमति बन चुकी है। इसी के साथ प्राधिकरण सेक्टर में पार्क विकसित करेगा। इसमें उद्यमियों को भी शामिल किया जाएगा। वह अपनी इकाई में बनने वाले खिलौनों को पार्क में लगा और उसका रखरखाव कर सकेंगे। इससे जहां बच्चों को खेलने के लिए पार्क तैयार होगा, वहीं उद्यमियों को भी अपने उत्पाद को प्रदर्शित करने की बेहतरीन जगह मिलेगी। प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि पार्क के लिए जमीन चिन्हित करने का काम जल्द पूरा हो जाएगा। शहर के बच्चे इस पार्क का लाभ उठा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी