कजाकिस्तान दूतावास में सजेंगी पंचशील के छात्रों की चित्रकलाएं

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज से यूनेस्को क्लब में जुड़

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:32 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:10 AM (IST)
कजाकिस्तान दूतावास में सजेंगी पंचशील के छात्रों की चित्रकलाएं
कजाकिस्तान दूतावास में सजेंगी पंचशील के छात्रों की चित्रकलाएं

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज से यूनेस्को क्लब में जुड़े बच्चों ने कजाकिस्तान के लेखक व कवि अबाई कुनानबायुली की 175वीं वर्षगांठ पर समर्पित चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। 10 अगस्त को ऑनलाइन आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में नोएडा के विद्यालय से सात बच्चों की पेंटिग को चयनित किया गया है। अबाई के दार्शनिक पहलू पर आधारित विभिन्न विषयों पर बनाई इन चित्रकलाओं को कजाकिस्तान के दूतावास में प्रेषित किया जाएगा। पेंटिग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्रों में कक्षा 8 से दिव्यांश त्यागी, कक्षा 9 से धनेश, हरिओम, आनंद यादव, नेम सिंह, राहुल कुमार और मनन मिश्रा शामिल रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नीरज टंडन ने बताया कि कजाकिस्तान के दूतावास ने छात्रों की रचनात्मकता को सराहा और सक्रिय सहयोग और भागीदारी के लिए पंचशील बालक इंटर कॉलेज की टीम के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र के माध्यम से उनके कार्यों की सराहना की और आभार व्यक्त किया। इस गतिविधि को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में यूनेस्को क्लब से शीतल सिंह और कला शिक्षक रूपल हतोज की अहम भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी