शिक्षा नीति पर सेमिनार का आयोजन

जासं ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध विवि के राजनीति विभाग एवं विद्या भारती उच्च शिक्षा के संयुक्त तत्वावधान में आनलाइन सेमिनार आयोजित हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:36 PM (IST)
शिक्षा नीति पर सेमिनार का आयोजन
शिक्षा नीति पर सेमिनार का आयोजन

जासं, ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध विवि के राजनीति विभाग एवं विद्या भारती उच्च शिक्षा के संयुक्त तत्वावधान में आनलाइन सेमिनार आयोजित हुआ। इसका विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के रोड मैप तथा इसका गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय मे प्रयोग था। बतौर मुख्य अतिथि वंशीलाल विवि भिवानी के कुलपति प्रोफेसर राज कुमार मित्तल थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारतीय संस्कृति तथा प्राचीन ज्ञान परंपरा के मूल्यों को दोबारा स्थापित करेगी। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.भगवती प्रकाश शर्मा जी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। डॉ.अरविद सिंह, डॉ.राकेश, अमित अवस्थी, प्रदीप तोमर, मनमोहन सिंह, डॉ.संध्या तरार, डॉ.कृष्ण कांत द्विवेदी आदि मौजूद थे।

अधिकारियों के साथ की बैठक

जासं, ग्रेटर नोएडा: एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांव के किसानों ने एडीएम बलराम सिंह व दिवाकर सिंह के साथ वार्ता की। बैठक का आयोजन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पीतांबर शर्मा के नेतृत्व में हुआ। किसानों ने पूर्व में किए वादों को पूरा करने की मांग की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी मांग जल्द पूरी की जाएगी। साथ ही जल्द ही किसानों के साथ गांव में बैठक करने का भी आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी