सैनिटाइजर की एक हजार बोतल कराई उपलब्ध

जासं ग्रेटर नोएडा कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में निजी कंपनियां भी भागीदार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:38 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:38 PM (IST)
सैनिटाइजर की एक हजार बोतल कराई उपलब्ध
सैनिटाइजर की एक हजार बोतल कराई उपलब्ध

जासं, ग्रेटर नोएडा : कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में निजी कंपनियां भी भागीदारी दे रही हैं। इसी कड़ी में विशेज ब्यूटी एंड हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के संयोजक अजय नैय्यर ने एक हजार सैनिटाइजर की बोतलें उपलब्ध कराई हैं। कंपनी ने कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत ये बोतलें जिला प्रशासन को मुहैया कराई हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जो सैनिटाइजर की बोतलें उपलब्ध कराई गई हैं। इनमें से 200 बोतल का वितरण कलक्ट्रेट परिसर के कार्यालयों, 100-100 बोतल तीनों तहसील और 100 बोतल विकास भवन में उपलब्ध करा दी जाएं। शेष 400 बोतल को स्टाक में रखा जाए।

--

मनरेगा के तहत होगा से सफाई का काम

जासं, ग्रेटर नोएडा : नहर, ड्रेनों आदि की सफाई मशीन की बजाय मनरेगा के तहत कराये जाएंगे। इसके निर्देश जिलाधिकारी की तरफ से दिये गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सफाई का काम मनरेगा के माध्यम से आवंटित बजट से कराया जाएगा। सफाई में मशीन का प्रयोग नहीं किया जाएगा। इसमें प्रतिदिन स्थानीय अभियंता, पोकलाइन मशीन, जेसीबी मशीन के चालकों के साथ संवाद स्थापित करने के लिये विकास भवन में कमरा स्थापित किया गया है।

chat bot
आपका साथी