जांच में एक तिहाई मरीज निकल रहे डेंगू पाजिटिव

जिले में ठंड बढ़ने के बाद भी डेंगू का प्रकोप जारी है। डेंगू की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 09:16 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 09:16 PM (IST)
जांच में एक तिहाई मरीज निकल रहे डेंगू पाजिटिव
जांच में एक तिहाई मरीज निकल रहे डेंगू पाजिटिव

जागरण संवाददता, नोएडा :

जिले में ठंड बढ़ने के बाद भी डेंगू का प्रकोप जारी है। डेंगू की बढ़ती संख्या का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिला अस्पताल में एलाइजा किट से होने वाली जांच में एक तिहाई मरीज डेंगू पाजिटिव निकल रहे हैं।

बुधवार को भी जिले में डेंगू के पांच नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 592 तक पहुंच गई है। इनमें 18 सक्रिय मरीज भी शामिल हैं, जिनका शहर के अलग-अलग निजी व सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल के पैथोलाजिस्ट डा. एचएम लवानिया ने बताया कि अस्पताल में डेंगू संदिग्धों की पहले कार्ड से जांच की जाती है। अगर जांच रिपोर्ट पाजिटिव आती है, तो फिर सैंपल लेकर कनफर्मेशन के लिए एलाइजा जांच की जाती है। जांच में एक तिहाई मरीज पाजिटिव निकल रहे है। जिले में डेंगू के मरीज रोजाना बढ़ रहे हैं। रोकथाम के सभी प्रयास करने में स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव पहुंचकर लक्षण के आधार पर जांच कर रही हैं। चिकित्सकों की देखरेख में मरीजों को दवाएं वितरित की जा रही हैं। सैंपल लेकर एलाइजा जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला मलेरिया विभाग की टीम दवाओं का छिड़काव, फागिंग कराकर लार्वा व सर्वे कार्य कर रही हैं। सीएमओ डा. सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि डेंगू के प्रभाव से बचने के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने स्वास्थ्य बिगड़ने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर चिकित्सक की देखरेख में उपचार की सलाह दी है। जिला अस्पताल में जांच सुविधा उपलब्ध है। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा का कहना है कि घरों के अंदर व आसपास साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें।

chat bot
आपका साथी