यूपीएससी की परीक्षा 4 को, 16 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा चार अक्टूबर को होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:22 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:22 PM (IST)
यूपीएससी की परीक्षा 4 को, 16 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
यूपीएससी की परीक्षा 4 को, 16 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा:

चार अक्टूबर को होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए जिले में 35 केंद्र बने हैं। यहां 16,312 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा के लिए हर केंद्र पर एक-एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर केंद्र पर बिना मास्क लगाए प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा के दौरान शरीरिक दूरी के नियम का पालन करना होगा। छात्र के शरीर का तापमान अधिक मिलने पर उसे अलग कक्षा में बैठाया जाएगा। बकौल अपर जिलाधिकारी एमएन उपाध्याय, पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। सभी केंद्रों को बता दिया गया है कि सैनिटाइजर की व्यवस्था रखें। केंद्रों के आस-पास मोबाइल प्रतिबंधित होगा। परिवहन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि बसों का संचालन नियमित रूप से करें, ताकि परीक्षार्थियों को परेशानी न हो।

chat bot
आपका साथी