लोहड़ी पर्व पर फिजा में गूंजे सुंदरिए-मुंदरिए के तराने

जागरण संवाददाता नोएडा लोक संस्कृति का पर्व लोहड़ी बुधवार को शहर में हर्षोल्लास के साथ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 10:10 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 10:10 PM (IST)
लोहड़ी पर्व पर फिजा में गूंजे सुंदरिए-मुंदरिए के तराने
लोहड़ी पर्व पर फिजा में गूंजे सुंदरिए-मुंदरिए के तराने

जागरण संवाददाता, नोएडा : लोक संस्कृति का पर्व लोहड़ी बुधवार को शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पहली लोहड़ी पर नवविवाहित जोड़ों व नवजात शिशु वाले घरों में विशेष कार्यक्रम हुए, तो सामूहिक रूप से कई सोसायटियों व सेक्टरों में भी लोहड़ी मनाई गई, जिसमें युवतियों ने पंजाबी लोक गीतों पर पारंपरिक लोक नृत्य गिद्दा व भंगड़ा कर जश्न मनाया। पंजाबी समाज के लोगों ने गीत व पंजाबी बोलियां- मिट्ठे गुड़ दे विच मिल गए तिल.., दूल्हा भट्टी वाला., आदि का गायन कर लोहड़ी मनाई। बच्चों को मूंगफली, रेवड़ी व मक्के की खील बांटी। देर शाम को लकड़ियों को विशेष प्रकार से सजाकर अग्नि प्रज्ज्वलित की गई। साथ ही ईश्वर से परिवार में सुख, समृद्धि की कामना की। अग्नि में मूंगफली, मक्की के खिले हुए दाने, रेवड़ी आदि अर्पित करते हुए परिक्रमा की गई। इंटरनेट मीडिया पर भी दिनभर लोहड़ी पर्व की बधाइयों का दौर चलता रहा।

--------------------- ढोल की थाप पर जमकर किया डांस

सेक्टर-26 में लोहड़ी, मकर संक्रांति व पोंगल त्योहार धूमधाम से मनाया गया। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष गोविद शर्मा ने बताया कि शाम होते ही निवासियों ने मिलकर अग्नि जलाकर उसमें मक्का, रेवड़ी की आहुति दी। कोरोना के नियमों का पालन करते हुए मास्क एक दूसरे को लोहड़ी पर्व की बधाई दी।इस मौके पर क्लब अध्यक्ष राकेश खोसला, नरेश जैन, कुलदीप कटियार, मनीष, सविता, सुशील, संदीप गुप्ता, जी पी गुप्ता, गोविद मिश्रा, मुकेश आदि मौजूद रहे। सेक्टर-78 स्थित सिक्का कार्मिक ग्रीन्स सोसायटी में लोहड़ी पर्व पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें भांगड़ा, त्योहार से जुड़ी प्रतियोगिताएं, ओपन माइक, बोनफायर, ढोल, बालीवुड डांस का आयोजन किया गया था। सोसायटी के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों ने ढोल की थाप पर जमकर डांस किया। सिक्का ग्रुप के एमडी हरविदर सिंह सिक्का ने कहा कि लोहड़ी पर्व एकता, भाईचारे और मेल मिलाप के उद्देश्य को बढ़ावा देता है।

---------------- लोहड़ी पर एकजुटता का दिया संदेश

सेक्टर- 39 में पंजाबी वेलफेयर एसोसिएशन ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए पर्व सामूहिक रूप से मनाया। ग्रैंड लोहड़ी समारोह में संगीत मय शाम का आयोजन किया गया था। एसोसिएशन सचिव सूरज वर्मा ने बताया लोहड़ी पंजाबी समाज का एक पवित्र त्योहार है। इस मौके पर टीएस अरोड़ा, अशोक खन्ना, एमपी सिंह, इंद्रजीत पाहवा, राहुल नैयर, पीएस चड्डा, पीपी सभरवाल, संदीप मल्होत्रा, मदन गिरा आदि मौजूद रहे। सेक्टर-143 स्थित सिक्का कर्णम ग्रीन्स में शाम को पारंपरिक वेशभूषा में पुरुष, महिलाएं और बच्चों ने लोहड़ी उत्सव में शामिल होकर खुशियां साझा कीं। विधि विधान से लोहड़ी जलाकर मक्का, तिल, मूंगफली, रेवड़ी, गुड़ अर्पित किया। इसके अलावा सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी, सेक्टर-38 स्थित गार्डन गलैरिया माल, सेक्टर- 41, सेक्टर-12, सेक्टर-35, 52 22, 53, 78, 77, 100 समेत विभिन्न सेक्टरों व सोसायटियों में भी लोहड़ी का पर्व मनाया।

chat bot
आपका साथी