किसमस-नव वर्ष के जश्न पर ओमिक्रोन के खतरे ने डाला खलल

-नोएडा के तमाम कारोबारियों ने विदेश का दौरा रद किया कुंदन तिवारी नोएडा कोरोना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 09:24 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 09:24 PM (IST)
किसमस-नव वर्ष के जश्न पर ओमिक्रोन के खतरे ने डाला खलल
किसमस-नव वर्ष के जश्न पर ओमिक्रोन के खतरे ने डाला खलल

-नोएडा के तमाम कारोबारियों ने विदेश का दौरा रद किया

कुंदन तिवारी, नोएडा :

कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन ने विदेश में किसमस व नव वर्ष के जश्न पर खलल डाल दिया है। जश्न में शामिल होने के लिए प्रतिवर्ष जाने वाले नोएडा के तमाम कारोबारियों ने विदेश का दौरा रद कर दिया है। इतना ही नहीं कारोबार के लिए रूस, यूरोप समेत तमाम जगहों से आने वाले खरीदारों ने भी अपनी विजिट को विराम दे दिया है। इससे नए साल पर विदेश से मिलने वाले निर्यात आर्डर में 20 फीसद कारोबार प्रभावित होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

किसमस व नव वर्ष पर तमाम विदेशी खरीदार नोएडा में आकर आगे के कारोबार के लिए निर्यातकों से बातचीत करते हैं, नया आर्डर देते हैं। वहीं जश्न के मौके पर नोएडा के तमाम निर्यातक विदेशी खरीदार के जश्न में शामिल होने के लिए विभिन्न देशों का भ्रमण करने जाते हैं। इससे उनके परिवार की सैर भी हो जाती है। कोरोना की दूसरी लहर से चोट खाए कारोबारियों ने इस नाजुक समय में सावधानी बरतने का निर्णय लिया है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव बंसल ने बताया कि रूस व यूरोप समेत अन्य जगहों से कई विदेशी खरीदारों की ओर से विजिट करने के लिए समय दिया था। छह दिसंबर से आने की तिथि निर्धारित थी, लेकिन खरीदारों ने आने से इनकार कर दिया है और फ्लाइट की टिकट रद करानी शुरू कर दी। उद्योग मंच अध्यक्ष अजय मल्होत्रा ने बताया कि जिस प्रकार से नए वैरियंट ने अपना पांव पसारा है। उसके बाद कारोबारी आशंकित है। मैंने भी इस बार विदेश का पूरा प्रोग्राम रद कर दिया है।

chat bot
आपका साथी