यूपी दिवस की तैयारी को लेकर जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

जागरण संवाददाता नोएडा उत्तर प्रदेश दिवस पर निवेश के नजरिये से महत्वपूर्ण है। इसकी पृष्ठ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:36 PM (IST)
यूपी दिवस की तैयारी को लेकर जायजा लेने पहुंचे अधिकारी
यूपी दिवस की तैयारी को लेकर जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

जागरण संवाददाता, नोएडा :

उत्तर प्रदेश दिवस पर निवेश के नजरिये से महत्वपूर्ण है। इसकी पृष्ठभूमि को इस तरह से तैयार किया गया है कि यहां आने वाले निवेशक नोएडा से वाकिफ हो सके। जिले की 25 बड़ी औद्योगिक इकाइयों ने यहां पर स्टॉल लगाने का निर्णय लिया है। नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण व यमुना विकास प्राधिकरण भी निवेश के नजरिये से अपने स्टाल यहां लगाएंगे।

सेक्टर-33 स्थित नोएडा शिल्प हाट में उत्तर प्रदेश दिवस की तैयारियां को अंतिम रूप देने का काम शुरू हो गया है। यहां तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 जनवरी को मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां आने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में निवेश को बढ़ाना है। इस बार उत्तर प्रदेश दिवस पर नोएडा शिल्प हाट आयोजन स्थल मुख्य आकर्षण का केंद्र है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कार्यक्रम नोडल अधिकारी ग्रेटर नोएडा मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण नोएडा शिल्प हाट पहुंचे और यहां की सभी तैयारियों की जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तार से बातचीत की। इस मौके पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई, नोएडा प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी नेहा शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

--------

कई कंपनियां स्टाल लगाएंगी :

नोएडा प्राधिकरण ओएसडी डॉ अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र की नौ बड़ी औद्योगिक कंपनियां जिसमें सैमसंग, एचसीएल फाउंडेशन, डीएस ग्रुप, हल्दीराम, यूफ्लेक्स, एडवंट टेक्नालॉजी, कैंट आरओ समेत अन्य शामिल है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से आठ से ज्यादा कंपनियां व यमुना प्राधिकरण से तीन कंपनियों के स्टाल लगाए जाएंगे। इसके अलावा क्षेत्र की अन्य बड़ी फर्म को भी स्थान दिया गया है।

-ओडीओपी के तहत 75 जिलों के उत्पाद या डिस्प्ले किए जाएंगे। यह सभी अपने उत्पादों के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। जिससे निवेश बढ़ेगा।

-सांस्कृतिक विरासत ताजमहल, सांची का स्तूप व बनारस के घाट को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी